बरेली: हिमाचल व उत्तराखंड की बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बन रहा पश्चिमी विक्षोभ, गुरुवार से हुआ सक्रिय, 10 दिसंबर के बाद लगातार गिरेगा तापमान, पुरवा हवाओं से बढ़ेगा कोहरा

बरेली: हिमाचल व उत्तराखंड की बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड

बरेली, अमृत विचार। बरेली के लोग को कड़ाके की ठंड के लिए तैयार हो जाएं। मौसम वैज्ञानिकों की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार हिमाचल व उत्तराखंड की बर्फबारी से ठंड बढ़ जाएगी। वहीं, गुरुवार को पश्चिमोत्तर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इससे 10 दिसंबर के बाद ठंड बढ़ जाएगी।

पंतनगर यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक डा. आरके सिंह ने बताया कि पश्चिमोत्तर के पहाड़ों पर गुरुवार से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद जम्मू, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया।

वहां से चलने वाली पछुआ हवाएं पश्चिमी उत्तर प्रदेश का अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान माइनस तीन डिग्री की गिरावट के साथ ही 21.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान में माइनस तीन डिग्री की गिरावट के साथ 8.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

पुरवा हवाएं बढ़ाएंगी, कोहरा को पछुआ का मिलेगा साथ: पुरवा हवाएं बढ़ने के साथ कोहरे की वजह बनेगी। पर बारिश के बाद वहां से चलने वाले पछुआ के साथ आने वाली नमी भी कोहरा बढ़ाने में पुरवा हवाओं की सहयोगी बनेगी। कोहरे के चलते एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ने का पूर्वानुमान भी मौसम वैज्ञानिक के अनुसार कोहरे के चलते वायु का घनत्व बढ़ जाएगा, जिससे धूप का बहाव थम जाएगा और प्रदूषण बढ़ जाएगा।

ये भी पढ़ें - बरेली: सीए विद्यार्थियों ने ली सड़क सुरक्षा की शपथ

ताजा समाचार

दूसरे का प्लॉट दिखाकर कारोबारी से ठगे 16.78 लाख रुपये : रजिस्ट्रार कार्यालय से पता चली हकीकत
प्रयागराज: संभल हिंसा की जांच के लिए सेवानिवृत न्यायाधीश की अध्यक्षता में SIT का गठन करने की मांग
पीलीभीत: इससे अच्छे तो गांव! नगर पंचायत बनने के बाद भी नौगवां पकड़िया में बदहाली कायम
Kanpur: हैलट अस्पताल के दो डॉक्टरों समेत 21 लोगों पर एफआईआर दर्ज, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
अयोध्या में पुलिस की बड़ी कार्रवाई,  90 दुकानों का हुआ चालान.. 70 ई-रिक्शा पाये गये बाहरी
पीलीभीत: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, काम निपटाकर लौटते वक्त हुआ हादसा