बरेली: आरक्षण पर आईं आपत्तियों का कमेटी जल्द करेगी निस्तारण

डीएम अध्यक्ष, एडीएम, नगर आयुक्त, एसडीएम, डीपीआरओ, ईओ बनाए गए सदस्य, आपत्तियां आने का गुरुवार को था अंतिम दिन, निस्तारण कर शासन को भेजेंगे सूची

बरेली: आरक्षण पर आईं आपत्तियों का कमेटी जल्द करेगी निस्तारण

बरेली, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव के आरक्षण को लेकर आने वाली आपत्तियों के निस्तारण के लिए कमेटी का गठन हो चुका है। आपत्तियों के लिए गुरुवार को आखिरी दिन था। शाम तक आपत्तियां आईं। अब जल्द ही निस्तारण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शासन को सूची भेजी जाएगी। शासन की ओर अंतिम और फाइनल आरक्षण जारी होगा।

ये भी पढ़ेें - बरेली: अब एमआरआई और सिटी स्कैन सेंटरों को भी कराना होगा पंजीकरण

तीन दिन पहले नगर निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण जारी हुआ था। कई उम्मीदवारों को धीरे से जोर का झटका लगा था। मन माफिक आरक्षण नहीं आने को लेकर ऐसे लोगों को आपत्ति के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया था।

वहीं, आरक्षण पर आने वाली आपत्तियों के निस्तारण के लिए कमेटी का गठन हो चुका है, इसमें डीएम अध्यक्ष, एडीएम प्रशासन, नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, डीपीआरओ, संबंधित एसडीएम, ईओ व अन्य अफसरों को सदस्य की जिम्मेदारी मिली है। गुरुवार को अंतिम दिन शाम तक आपत्तियां आती रहीं।

अब सात दिनों तक आईं इन आपत्तियों का कमेटी की ओर से निस्तारण किया जाएगा। इसके बाद सूची बनाकर शासन को भेजी जाएगी। सूची का आकलन कर शासन से अंतिम और फाइनल आरक्षण जारी किया जाएगा। अंतिम आरक्षण ही मान्य होगा। उसी आधार पर प्रत्याशियों को सीटों पर उतरने का मौका मिलेगा।

अंतिम आरक्षण में फेरबदल की गुंजाइश कम: विभागीय जानकारों के अनुसार अनंतिम आरक्षण पर आई आपत्तियों के निस्तारण के बाद भेजी जाने वाली सूची के आधार पर अंतिम आरक्षण जारी होगा। दरअसल, जो कमेटी अभी जांच कर रही है, इसी ने पहले भी आरक्षण तय कर शासन को भेजा था। ऐसे में फेरबदल होने के संकेत काफी कम हैं, लेकिन हो सकता है जहां आपत्ति में पक्ष मजबूत होगा तो बदलाव भी हो सकता है।

अनंतिम आरक्षण पर आपत्तियां अलग-अलग जगहाें से आईं हैं। इसलिए अभी संख्या एकत्र नहीं हो सकी है। कुल संख्या की जानकारी शुक्रवार को हो सकेगी। इस संबंध में डीएम की अध्यक्षता में बैठक भी बुलाई गई है। - ऋतु पूनिया, एडीएम प्रशासन

ये भी पढ़ेें - बरेली: महापौर की सीट पर रार, किसको मिलेगा मुकाबले में लड़ने का मुकाम

ताजा समाचार