लखनऊ: जयंत चौधरी ने दी खतौली और मैनपुरी विजय की बधाई, जानिये क्यों ट्वीट कर कहा- नहीं मनाऊंगा जश्न
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने खतौली में रालोद और मैनपुरी में समाजवादी पार्टी की जीत पर अपनी बधाई दी है। उन्होंने कहा ये सर्वसमाज की जीत है। गौरतलब है कि खतौली से मदन भैया और मैनपुरी से डिंपल यादव ने उपचुनाव में जीत दर्ज की है। वहीं रामपुर से सपा प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी से पराजित हुए हैं। जयंत ने ट्वीट कर लिखा कि जिस तरह रामपुर के चुनाव में लोकतंत्र का गाला घोंटा गया उससे वो आहत हैं। इसके चलते जयंत ने जीत का जश्न न मानाने की बात कही है।
खतौली और मैनपुरी में जिस तरह सबका साथ मिला बहुत ख़ुशी हुई और ये सर्व समाज में समरसता के अच्छे संकेत हैं!
— Jayant Singh (@jayantrld) December 8, 2022
रामपुर में लोकतांत्रिक मूल्यों का जिस तरह गला घोटा गया है उससे आहत हूँ। जीत का जश्न नहीं मनाऊँगा!
ये भी पढ़ें-अयोध्या: संचार मंत्रालय में हुआ अवध विवि के पत्रकारिता विभाग की छात्रा का चयन