अयोध्या: संचार मंत्रालय में हुआ अवध विवि के पत्रकारिता विभाग की छात्रा का चयन

अयोध्या: संचार मंत्रालय में हुआ अवध विवि के पत्रकारिता विभाग की छात्रा का चयन

अमृत विचार, अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग की छात्रा अपराजिता तिवारी स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की परीक्षा पास कर संचार मंत्रालय के कंट्रोलर जनरल आफ कम्युनिकेशन विभाग में चयनित हुई हैं। गुरूवार को विभाग की ओर से छात्रा को सम्मानित किया गया। 

समन्वयक डा. विजयेन्दुु चतुर्वेदी, शिक्षक डा. आरएन पाण्डेय, डा. अनिल कुमार विश्वा ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया। अपराजिता तिवारी ने बताया कि पत्रकारिता की पढ़ाई कर यह सफलता मिली है। निरन्तर अखबार पढ़ने से मदद मिली। पत्रकारिता का अध्ययन काफी सहायक रहा।समन्वयक डा. चतुर्वेदी ने बताया कि छात्रा की उपलब्धि विभाग के छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होंने कहा कि पीसीएस एलाएड से प्रियम्बदा मिश्रा व अभय कुमार श्रीवास्तव ने भी पूर्व में सफलता प्राप्त की है। लालजी मौर्य व छात्र-छात्राओं में संदीप शुक्ल, रोशनी कुमारी, यासिनी दीक्षित, आयुुषि सिंह, प्रगति ठाकुर, मनीषा ओझा मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें-सुल्तानपुर: चकरोड काटने को मना किया तो युवक को पीटा