बरेली: 18 स्वास्थ्य कर्मचारी लगे सीएम ड्यूटी में, ओपीडी में मरीज हुए परेशान

जिला अस्पताल में लंबे समय से है डॉक्टरों की कमी, सीएम के दौरे को लेकर पांच डॉक्टर समेत 18 कर्मचारियों की लग गई ड्यूटी

बरेली: 18 स्वास्थ्य कर्मचारी लगे सीएम ड्यूटी में, ओपीडी में मरीज हुए परेशान

बरेली, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग लंबे समय से मानव संसाधन की कमी से जूझ रहा है। वहीं जब किसी जन प्रतिनिधि के आगमन पर प्रोटोकॉल के चलते टीमें लगाई जाती हैं जिससे सेवाएं प्रभावित होती हैं। ऐसा ही नजारा बुधवार को नजर आया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के चलते स्वास्थ्य विभाग ने कुल 18 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। जिसमें जिला अस्पताल की ओपीडी में अधिकांश सेवाएं देने वाले डॉक्टर शामिल रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के 22 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट 

इससे बुधवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में जो मरीज पहुंचे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं डॉक्टर न होने के चलते दोपहर बाद ओपीडी परिसर में सन्नाटा पसर गया। यहां ओपीडी से दोनों ही फिजिशियन के कमरे खाली पड़े रहे। हालांकि 300 बेड अस्पताल में अधिकांश ओपीडी के विभाग शिफ्ट हो गए हैं। लेकिन जिला अस्पताल में सबसे अधिक ओपीडी में मरीज फिजिशियन को दिखाने ही आते हैं।

तीन फिजिशियन समेत लगाई गई तीन टीमें: विभागीय अधिकारियों के अनुसार सीएम के दौरे के चलते विभाग की ओर से तीन फिजिशियन, तीन फार्मासिस्ट, एक ऑर्थोसर्जन, लैब टेक्नीशियन व पैरामेडिकल स्टाफ समेत कुल 18 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जो कि सुबह 11 बजे से सीएम के प्रस्थान तक जारी रही।

ये भी पढ़ें - बरेली: जिला अस्पताल का बच्चा वार्ड हुआ फुल, 25 बच्चे भर्ती

ताजा समाचार

Kanpur: भाजपा नेता आनंद शुक्ला कांग्रेस में शामिल, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष बोले- कई पार्टियों के नेता संपर्क में हैं
IPL 2025 : MI के पूर्व मुख्य कोच बाउचर बोले- फिर लय में आ रहे हैं रोहित शर्मा और जल्दी ही बड़ी पारी खेलेंगे 
बरेली में फर्जी फर्मों का भंडाफोड़, कागजों में किया करोड़ों का कारोबार
नकदी के संकट से जूझ रही पीआईए, बेचने के लिए पाकिस्तानी प्राधिकारियों ने शुरू किए पुन: प्रयास 
RGIPT: कॉलेज की 6वीं मंजिल से गिरकर छात्र की मौत
Kanpur: दिग्गज कनपुरिया कांग्रेसी पहुंचे दिल्ली, शह और मात का खेल जारी, एक-दूसरे की कमियां हाईकमान तक पहुंचाने की कोशिशें