बरेली: नाथनगरी में आज पधारेंगे महाराज, CM योगी के आने से पहले चकाचक होता शहर, देखें Video
सीएम बरेली में एक हजार करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें 187 विकास योजनाएं शामिल हैं।
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली (नाथनगरी) जनपद में आज (बुधवार) को गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर और सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उनके आने से पहले शहर को साफ-सुंदर बनाकर चकाचक किया जा रहा है। सीएम योगी करीब 2 घंटे शहर में रहेंगे। यह कार्यक्रम बीच शहर में कॉलेज के ग्राउंड पर आयोजित किया जा रहा है। सीएम के कार्यक्रम को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गये हैं। सीएम बरेली में एक हजार करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें 187 विकास योजनाएं शामिल हैं।
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 7, 2022
बरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर बरेली कॉलेज परिसर में नगर निगम की टीम मुस्तैदी के साथ कुत्तों को पकड़ने का कार्य कर रही है। छोटी मोटी कमियों को ठीक कर रही है। बरेली के चौकी चौराहे के पास टूट-फूट नगर निगम की टीम ठीक कर रही है। जगह जगह बैरिकेडिंग लगाए गए हैं। पुलिस मुस्तैद है। वाहनों की चेकिंग की जा रही है। आधे अधूरे रंगे डिवाइडर को पूरा नगर निगम टीम रंगरोहन कर रही है। लाइट पर झूमर लगाई जा रही है। आधी अधूरी व खराब लाइटों को ठीक किया जा रहा है। नगर निगम की टीम चौकी चौराहे से सेटेलाइट जाने वाली रोड पर लगे पोल की खराब लाइटें ठीक कर रही है। योगी के आगमन के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता जमकर प्रचार के लिए बैनर पोस्टर लगवा रहे हैं।
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 7, 2022
सीएम योगी 7 दिसंबर की शाम 3 बजकर 55 मिनट पर हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन उतरेंगे। इससे पहले शाहजहांपुर में सीएम का कार्यक्रम है। शाम 6 बजकर 10 मिनट पर त्रिशूल एयरपोर्ट बरेली से वायुयान से रवाना होंगे।
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 7, 2022
सीएम का मंगलवार को यह दौरा निकाय चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सीएम शाम 3 बजकर 55 मिनट पर विमान से बरेली पहुंचेंगे। उसके बाद शाम चार बजे बरेली कॉलेज में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। यहां सीएम के कार्यक्रम के लिए 8 फीट ऊंचा मंच बनाया गया है। सीएम के आगमन को लेकर पिछले 15 दिन से बरेली में तैयारियां चल रहीं थीं। कमिश्नर बरेली संयुक्ता समद्दार और डीएम शिवाकांत द्विवेदी लगातार अधिकारियों के साथ बैठकर कर सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को आगे बढ़ा रहे थे।
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 7, 2022
शहर में शहाजहांपुर रोड, बरेली में मुख्य सड़कें, सुभाषनगर, डीएम आवास रोड, कलेक्ट्रेट रोड, सर्किट हाउस और बरेली कॉलेज रोड को नए सिरे से बनाया गया है। जहां गढ्ढे ही नहीं बल्कि सड़कें ही दोबारा से बनाई गईं हैं। डिवाइडरों की रंगाई पुताई के अलावा चौराहों पर और अन्य स्थानों पर साफ सफाई की गई है। खुद महापौर डॉ उमेश गौतम कार्यकर्ताओं के साथ तैयारियां कराने में लगे थे।
ये भी पढ़ें : बरेली: दिल्ली के फूलों से सजेगा सीएम का मंच, साज-सज्जा में लगेंगे 16 प्रकार के फूल