अयोध्या : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, जिला अस्पताल रेफर

अयोध्या : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, जिला अस्पताल रेफर

अमृत विचार, बीकापुर/ अयोध्या। कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट के पास मंगलवार को अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

बताया गया कि सुल्तानपुर जनपद के थाना कूरेभार निवासी 23 वर्षीय हिमांशु पुत्र रामदत्त अपनी बाइक से अयोध्या की तरफ आ रहा था। वह बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट के पास पहुंचा ही था कि तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।

हादसे में बाइक सवार हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर पहुंचाया, जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ. अभिषेक ने प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : खाद के बाद अब गेहूं के बीज का संकट, किसान परेशान