गोवा : मोपा हवाई अड्डे का नाम गोवा के पहले सीएम दयानंद बंदोदकर के नाम पर रखने की मांग
पणजी। महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) ने मंगलवार को कहा कि वह उत्तरी गोवा के मोपा में नए हवाईअड्डे के नामकरण पर केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन करेगी।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को मोपा में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे।
2,870 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह हवाईअड्डा, डाबोलिम में मौजूदा हवाईअड्डे के अलावा राज्य में दूसरा (हवाईअड्डा) होगा। तटीय राज्य में राजनेता इस बात को लेकर आपस में भिड़े हुए हैं कि इस हवाईअड्डे का नाम किसके नाम पर रखा जाए।
एमजीपी सचिव अनंत नाइक ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पार्टी की केंद्रीय समिति ने एक प्रस्ताव पारित किया है कि मोपा हवाईअड्डे का नाम राज्य के पहले मुख्यमंत्री और संस्थापक अध्यक्ष दयानंद बंदोदकर के नाम पर रखा जाए।
नाइक ने कहा, हालांकि, हम हवाईअड्डे का नामकरण करने के केंद्र सरकार के फैसले में उसके साथ हैं। उन्होंने कहा कि एमजीपी ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिया है और वह पार्टी के हर फैसले का समर्थन करेगी।
यह भी पढ़ें : दिल्ली: रोहिणी सेक्टर-24 DPS की मान्यता रद्द, एक्शन में केजरीवाल सरकार