रायबरेली: अश्विन मास के आखिरी मंगलवार को सुहागिनों ने ठाकुर वीर बाबा को कलश चढ़ाकर मांगी मन्नतें
5.jpg)
अमृत विचार, रायबरेली। अश्विन मास के चौथे व आखिरी मंगलवार को जिले के सरेनी गांव में स्थित ठाकुरबीर बाबा की समाधि पर श्रद्धालुओं ने श्रद्धा व आस्था के कलश चढ़ाये तथा पूजा-अर्चना कर मनौतियां मांगी। इस बार हाल ही में परिणय सूत्र में बंधे नवदंपतियों का भारी जमावड़ा रहा। सुहागिनों ने अपने पति के साथ ही समाधि पर कलश चढ़ाकर अखण्ड सुहाग की कामना की।
चौथे मंगलवार को उमड़े जनसैलाब को देखकर लगता था कि श्रद्धालुओं की आस्था सीमाएं लांघ चुकी है। इस बार राना नगर रायबरेली से अपने पति के साथ समाधि पर पूजा रचनाकर समाधि स्थल से बाहर आने पर शशि श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होंने जब से सुधि संभाली है, यहाँ पूजा अर्चना करने अश्विन मास में आती रही हूँ।
इनका मानना है कि ठाकुर बीर बाबा के आशीर्वाद से उनके घर में सुख समृद्धि है। किला बाजार रायबरेली से आकर पूजा अर्चना कर वापस लौटी श्वेता श्रीवास्तव ने कहा कि वे बचपन में अपनी माँ के साथ इस स्थान में पूजा करने आती थी। यहाँ आकर लगता है कि आज भी मेरे माता पिता मेरे साथ हैं।
लखनापुर निवासिनी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य गीता साहू ने भी परिवार में सुख समृद्धि की वजह ठाकुरबीर बाबा के आशीष को ही बताया।सरेनी के आल्हा गायक कलदार सिंह की पत्नी कमलादेवी का कहना है कि वे हमेशा इस पवित्र स्थान पर पूजा,अर्चना करने नहीं भूलती। उन्होंने इस स्थान को चमत्कारिक भी बताया।
यह भी पढ़ें:-सदन की कार्यवाही को फेसबुक पर लाइव करने वाले सपा विधायक के खिलाफ स्पीकर ने अपनाया कड़ा रुख