सिविल सेवा, जेईई और नीट के लिए अलग-अलग योगी सरकार शुरू करेगी प्रशिक्षण केंद्र

सिविल सेवा, जेईई और नीट के लिए अलग-अलग योगी सरकार शुरू करेगी प्रशिक्षण केंद्र

अमृत विचार लखनऊ। राजधानी सहित प्रदेश भर में अब योगी सरकार सिविल सेवा, जेईई, और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र खोलने जा रही है। इस बात की जानकारी समाज कल्याण मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरूण ने दी है। सोमवार को उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को समान अवसर प्रदान करने एवं विभिन्न सेवाओं में प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए लाइब्रेरी व अभ्युदय कॉन्टैक्ट सेंटर के माध्यम ई-कंटेंट एवं शंका समाधान कर हाइब्रिड मोड में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना संचालित की जाएगी। मंत्री ने कहा कि इस संबंध में उपाम, अलीगंज, लखनऊ के सभागार में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की समीक्षा बैठक की। जिसमें जनपदों के जिला समाज कल्याण अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए कई अहम दिशा निर्देश भी दिए है। 

ऑनलाइन एवं ऑफलाइन (हाइब्रिड) मोड में संचालित किए जाने के निर्देश
बैठक के दौरान मंत्री ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत जारी नवीन शासनादेश के क्रम में अपेक्षित कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन (हाइब्रिड) मोड में संचालित किए जाने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर अभ्युदय योजनांतर्गत पोर्टल एवं ई-लर्निंग कंटेंट विकसित किए जाने हेतु उपाम को भी दायित्व दिया गया गया। प्रतियोगियों के विषय संबंधित संशय दूर किए जाने हेतु योग्य अनुभवी, एवं प्रोफेशनल व्याख्याताओं को इनपैनल्ड करते हुए संपर्क केंद्र बनाए जाने हेतु निर्देश भी दिए गए।

आश्रम पद्धति विद्यालयों में स्थापित होगी लाइब्रेरी
मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि आश्रम पद्धति विद्यालयों एवं विभागीय प्रतिष्ठानों का प्रयोग करते हुए प्रत्येक जिले में अभ्युदय लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी। बैठक में डॉ. हरिओम, प्रमुख सचिव समाज कल्याण द्वारा शासनदेशानुसार जनपद स्तरीय समिति के माध्यम से बैठक कर नियमित समीक्षा एवं प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए। एल वेंकटेश्वर लू, महानिदेशक उपाम द्वारा शिक्षकों के इनपैनल्ड किए जाने,प्रचार प्रसार करने, छात्र संख्या बढ़ाने,विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रगति एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर की स्थिति इत्यादि विषयों पर समीक्षा कर निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़े-: लखनऊ में मानिसक रूप से दिव्यांग बच्चों की कला ने किया लालायित, मंत्री भी रह गये हैरान