सुल्तानपुर : लाठी-डंडे से अधेड़ को पीटा, मुकदमा दर्ज

- कूरेभार थाना क्षेत्र के सरैया मझौवा गांव का मामला

सुल्तानपुर : लाठी-डंडे से अधेड़ को पीटा, मुकदमा दर्ज

अमृत विचार, कूरेभार/ सुल्तानपुर । पुरानी रंजिश को लेकर हॉकी डंडों से सरहंगों ने घर के बाहर बैठे अधेड़ को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। शोर सुनकर दौड़े ग्रामीणों को देख सरहंग भाग निकले। पुलिस ने घायल अधेड़ को अस्पताल में भर्ती कराते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं। मामला कूरेभार थाना क्षेत्र के सरैया मझौवा गांव से जुड़ा है।

गांव निवासी संजय सिंह अपने दरवाजे पर धान की मड़ाई करवा रहे थे। आरोप है कि तभी पुरानी रंजिश को लेकर लव तिवारी, कुशल तिवारी, आशुतोष तिवारी, प्रमोद, तिवारी, अंजनी तिवारी, दिव्यांश व अन्य लोग हॉकी डंडे से लैश होकर पहुंचे और संजय सिंह को पीटने लगे। इससे अधेड़ को गंभीर चोटे आई है।

गुहार पर दौड़े ग्रामीणों को देख सरहंग भाग निकले। स्थानीय लोगों की मदद से संजय को सीएचसी लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कूरेभार थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मीकांत मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है।

पंचायत चुनाव से ही चली आ रही रंजिश

कूरेभार। कूरेभार थाना क्षेत्र सरैया मझौवा गांव की प्रधानी चुनाव के दौरान शिव बहादुर सिंह व गांव के ब्रहमदेव सिंह की पत्नी ऊषा सिंह के बीच कड़े मुकाबला रहा। लेकिन शिव बहादुर सिंह ने जीत की बाजी मारी। जिसके बाद दोनों के बीच बर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गयी।

तीन दिन पूर्व दोनांे पक्षों के बीच तनाव शुरू ही हुआ था। समय रहते ग्रामीणों सूचना पर पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया बुझाया था। फिर भी मामला शांत नहीं हुआ था। इसी को लेकर शिव बहादुर के समर्थक संजय सिंह को ब्रह्देव के समर्थकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। 

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : गंवई सरकार को आईना दिखा खुद बनवाई सड़क