बाराबंकी: ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

बाराबंकी: ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

अमृत विचार,बाराबंकी। शहर कोतवाली की मोहम्मदपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर एक ट्रक चालक ने सड़क पर जा रहे मोटरसाइकिल सवार को जोरदार ठोकर मार दी। जिसे राहगीरों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं हादसे में मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। यहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। 

थाना हरगांव जिला सीतापुर निवासी नरेश शर्मा (48) पुत्र सूर्य देव शर्मा गोरखपुर से मोटरसाइकिल चला कर अपने घर सीतापुर आ रहे थे। बीती रात रास्ते में शहर कोतवाली के मोहम्मदपुर चौकी क्षेत्र के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के सफेदाबाद चौराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक मोटरसाइकिल सवार नरेश शर्मा को जोरदार ठोकर मार कर मौके से भागने लगा। जिसे राहगीरों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि हादसे में मोटरसाइकिल सवार नरेश गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गया। जिसे पुलिस उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। यहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले में आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें-बाराबंकी: सहारा इंडिया के एजेंट ने की आत्महत्या, नहीं स्पष्ट हुआ कारण         

ताजा समाचार

प्रतापगढ़: धारदार हथियार से रायबरेली के वृद्ध की हत्या, परिवार में कोहराम
अयोध्या: प्रवेश पाल हत्याकांड में प्रेमी और उसके मित्र को आजीवन कारावास, लगा इतने का जुर्माना 
प्रयागराज: हड़ताल के दौरान न्यायिक कार्यवाही में भाग लेने वाले अधिवक्ता को बार ने किया निलंबित
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिलेंगे दो नए न्यायाधीश, इन नामों पर लगी मुहर
प्रयागराज: तकनीकी कारणों से मृतक कर्मचारियों के उत्तराधिकारियों को चिकित्सा बिलों की प्रतिपूर्ति हेतु परेशान करना उचित नहीं- HC
बीजेपी विधायक नितिन नवीन का कटाक्ष, बोले- लालू को भारत रत्न नहीं ‘भ्रष्टाचार रत्न’ मिलना चाहिए