बहराइच : गबन में निलंबित पूर्व प्रधानाचार्य के गिरफ्तारी की मांग
इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य और प्रबंध समिति ने की प्रेस वार्ता
अमृत विचार, बहराइच। शहर के वैद्य भगवानदीन मिश्र गांधी इंटर कॉलेज में सोमवार को शिक्षकों और प्रबंध समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें सभी ने प्रेस वार्ता करते हुए निलंबित पूर्व प्रधानाचार्य को गिरफ्तार किए जाने की मांग की।
शहर के वैद्य भगवानदीन मिश्र इंटर कॉलेज में सोमवार को प्रभारी प्रधानाचार्य जसवंत सिंह और संस्था प्रबंधक प्रफुल्ल चंद्र मिश्र ने विद्यालय परिसर में संयुक्त प्रेस वार्ता की। प्रभारी प्रधानाचार्य ने कहा कि पूर्व में तैनात रहे प्रधानाचार्य जगदीश कुमार के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता के साथ सरकारी धन के गबन का मुकदमा दर्ज है। साथ ही कई फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र भी बनाया गया है।
ऐसे में पुलिस निलंबित चल रहे पूर्व प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी करे। प्रबंधक प्रफुल्ल चंद्र मिश्र ने कहा कि अनियमितता के चलते ही पूर्व प्रधानाचार्य को शिक्षा विभाग के द्वारा जारी अधिनियम के तहत निलंबित किया गया था। इसके बाद भी झूठा प्रचार किया जा रहा है। इसके लिए जल्द ही कार्यवाई होगी। सभी ने पुलिस से निलंबित प्रधानाचार्य के गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान शिक्षक और प्रबंध समिति सदस्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या : फर्जी मिले आठ विद्यालय, मदरसे के नाम पर चल रहा लक्ष्मी इंटर कॉलेज