अयोध्या : एक ही गांव के तीन घरों में लाखों की चोरी
अमृत विचार, पूराबाजार/ अयोध्या। महराजगंज थाना क्षेत्र के पिलखावां गांव में रविवार की रात शातिर चोरों ने तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। एक ही गांव में तीन घरों में चोरी की घटना से पुलिस के पसीने छूट गए। सोमवार सुबह एसओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।जिन तीन लोगों के यहां चोरी हुई है उनके घर आपस में सटे हुए हैं।
पिलखावां निवासी राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि रविवार की रात चोर छत से जीने में दरवाजा न होने के कारण आंगन तक आ गए और घर में रखा 38 हजार रुपये उठा ले गए। उन्हीं के पड़ोसी अंजुल पांडेय ने बताया कि चोर ने उनके घर से सोने की चेन, अंगूठी सहित अन्य जेवरात उठा ले गए।
राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि उनके घर से सोने की झुमकी, हार, चूड़ी व चांदी की पाजेब व करधन आदि चोर उड़ा ले गए। थानाध्यक्ष महाराजगंज दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि तीनों घरों का मौका मुआयना किया गया है।
चोरों तक पहुंचने के लिए फिंगर प्रिंट टीम, सर्विलांस व डाग स्क्वाड की मदद ली जा रही है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि तीनों व्यक्तियों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चोरी की घटना को लेकर गांव में लोग तरह-तरह की बात कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें :-अयोध्या : एडीओ को नोटिस, 4 सचिवों को दी चेतावनी