गुजरात के लोग सुनते सबकी हैं लेकिन सच स्वीकार करना उनका स्वभाव : PM मोदी
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला और कहा कि राज्य के लोग सुनते सबकी हैं, लेकिन जो सच है उसे स्वीकार करना उनका स्वभाव है। उन्होंने निर्वाचन आयोग को शानदार तरीके से चुनाव कराने और पूरी दुनिया में भारत के लोकतंत्र की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के मतदाताओं ने लोकतंत्र के उत्सव को बेहद उत्साह के साथ मनाया। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत पिछले महीने मतदान संपन्न हुआ था और दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए रविवार को मत डाले गए थे।
ये भी पढ़ें- भारत की यात्रा करना दुनिया के छठे हिस्से की यात्रा करने जैसा, जर्मनी की विदेश मंत्री ने की तारीफ
अहमदाबाद शहर के रानिप क्षेत्र में मतदान करने के बाद पत्रकारों से चर्चा में मोदी ने कहा, लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी के लिए मैं देश के नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। मैं चुनाव आयोग को भी हृदय से बधाई देता हूं। इसने पूरी दुनिया में भारत के लोकतंत्र की प्रतिष्ठा को बढ़ाते हुए, बहुत ही शानदार तरीके से चुनाव कराने की एक महान परंपरा विकसित की है। उन्होंने गुजरात के मतदाताओं को भी हृदय से धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने लोकतंत्र के उत्सव को बेहद उत्साह के साथ मनाया और शानदार तरीके से इसकी चर्चा भी की।
મહા હેતવાળી દયાળી જ મા તું
— BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) December 4, 2022
ગુજરાતના પનોતા પુત્ર અને લોકલાડીલા પ્રધાનમંત્રી શ્રી @narendramodi જીએ માતા હીરાબાના ચરણસ્પર્શ કરી આશીર્વાદ લીધા. pic.twitter.com/9gPp5Qqn7K
उन्होंने कहा, गुजरात के लोग विवेकशील हैं। वे सभी की सुनते हैं और जो सच है उसे स्वीकार करना उनका स्वभाव है। और उस प्रकृति के अनुसार, वे बड़ी संख्या में मतदान भी कर रहे हैं। मैं गुजरात के मतदाताओं का भी बहुत आभारी हूं।
Glimpse of some Model Polling Booths..@ECISVEEP #GujaratElections2022 #GoVote #PollingBooth #NoVoterTobeleftBehind #AVSAR pic.twitter.com/xjSdYqViqV
— Chief Electoral Officer, Gujarat (@CEOGujarat) December 5, 2022
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण में राज्य के 14 जिलों की 93 सीट पर सोमवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद शहर के रानिप इलाके में निशान हाई स्कूल में बने मतदान केंद्र पर सुबह करीब साढ़े नौ बजे वोट डालने पहुंचे। प्रधानमंत्री ने कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया।
Women in Command: An all women manged Polling Station (Sakhi Booth) in Gandhinagar district. In phase 2, 651 such Polling stations are being set up across 93ACs.#GujaratElections2022 #GujaratAssemblyPolls #ECI pic.twitter.com/6rqTNBS2JD
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) December 5, 2022
मतदान केंद्र से निकलने के बाद प्रधानमंत्री ने अपने स्वागत के लिए आई भीड़ को अपनी वह उंगली दिखाई, जिस पर स्याही लगी थी। इसके बाद वह मतदान केंद्र के पास स्थित अपने बड़े भाई सोमा मोदी के घर के लिए रवाना हुए। इससे पहले सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लोगों से मतदान करने का आह्ववान किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से युवा और महिला मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं।
Cast my vote in Ahmedabad. Urging all those voting today to turnout in record numbers and vote. pic.twitter.com/m0X16uCtjA
— Narendra Modi (@narendramodi) December 5, 2022
अहमदाबाद, वडोदरा एवं गांधीनगर सहित 14 जिलों के इन 93 विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित 61 राजनीतिक दलों के कुल 833 उम्मीदवार मैदान में हैं। गुजरात में एक दिसंबर को पहले चरण में 89 सीट पर करीब 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतगणना आठ दिसंबर को की जाएगी।
ये भी पढ़ें :जम्मू-कश्मीर उपचुनाव : दो जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी