बांदा : बीएसए ने कम छात्र व गंदगी पर रोका पूरे स्टाफ का वेतन-मानदेय
अमृत विचार,नरैनी। स्कूलों में छात्र संख्या कम होने व स्कूल में गंदगी से खफा बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पूरे स्कूल स्टाफ का दिसंबर माह का वेतन व मानदेय रोकने के आदेश दिए हैं। उन्होंने जल्द ही व्यवस्थाएं दुरुस्त कर छात्र संख्या 70 फीसद करने के निर्देश दिए। चेतावनी दी है कि यदि शिक्षण कार्य में लापरवाही बरती तो कतई बख्शा नहीं जाएगा।
शनिवार को बीएएस प्रिंसी मौर्य ने बड़ोखर खुर्द व नरैनी ब्लॉक के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। भीमा का पुरवा स्थित प्राथमिक विद्यालय में 51 छात्र पंजीकृत थे। मौके पर सिर्फ 11 मिले। स्कूल परिसर में गंदगी व चहारदीवारी टूटी मिली। प्रधानाध्यापक जगभान सिंह व सहायक अध्यापक जैनब फातमा अवकाश पर मिले। अव्यवस्थाओं से नाराज बीएसए ने पूरे स्टाफ का दिसंबर माह का वेतन मानदेय रोक दिया।
उधर नरैनी नवीन क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत 7 छात्रों में सिर्फ 1 से उपस्थित मिला। मिड-डे मील में गुणवत्ता नहीं पाई। पाया कि बच्चों को फल व दूध वितरण नहीं किया जा रहा।
यहां भी उन्होंने स्कूल परिसर में गंदगी मिलने पर पूरे स्टाफ का दिसंबर माह का वेतन व मानदेय रोक दिया। साथ ही स्कूल में सुधार न होने तक आदेश प्रभावी रहने के निर्देश दिए। उच्च प्राथमिक विद्यालय चिल्ली कंपोजिट व कुलकुमारी प्राथमिक विद्यालय आदि के निरीक्षण में कमी नहीं मिली।
यह भी पढ़ें-बांदा : बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर डिवाडर से टकराई बाइक, किसान की मौत