अयोध्या: 15 हजार नये सदस्य बनायेगा जनवादी नौजवान सभा

अयोध्या: 15 हजार नये सदस्य बनायेगा जनवादी नौजवान सभा

अमृत विचार, अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा पूरे जिले में सदस्यता अभियान चला कर 15 हजार नए युवाओं को जोड़ेगा। जन मुद्दों को लेकर आंदोलन करना ही होगा, तभी संगठन मजबूत होगा और संघर्ष आगे बढ़ेगा। यह बात आज जिला कार्यालय वजीरगंज में आयोजित जिला कमेटी की बैठक में जिलाध्यक्ष धीरज द्विवेदी ने कही। 

Image Amrit Vichar(33)
अयोध्या : बैठक में मौजूद भारत की नौजवान सभा के पदाधिकारी।

 

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रांतीय नेता अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज युवाओं के सामने रोजगार का बड़ा संकट है और सरकार युवाओं के लिए कोई ठोस योजना नही बना रही है जिससे देश मे बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई है।

जिला सचिव शेरबहादुर शेर ने कहा कि काकोरी कांड के अमर शहीद अशफाक उल्लाह खां के शहादत दिवस पर 19 दिसम्बर को पुष्पराज चौराहा पर एकत्रित होकर जेल परिसर में जाकर श्रद्धाजलि अर्पित करेंगे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: 352 शिक्षक चुनेंगे संगठन के पदाधिकारी, जानें कब होगा चुनाव