हल्द्वानी: रसोइये ने अधिकारी के साथ की अभद्रता, दफ्तर और घर में घुसा

हल्द्वानी, अमृत विचार। वन विकास निगम के प्रभागीय विक्रय प्रबंधक ने प्रभाग के कुक और उनके पुत्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अधिकारी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कोतवाली पुलिस को दी तहरीर के मुताबिक अनिल कुमार वन विकास निगम में प्रभागीय विक्रय प्रबंधन के पद पर तैनात है। इसी दफ्तर में गंगा सिंह बिष्ट दैनिक कुक का काम करते हैं। गंगा पर आरोप है कि बीती दो दिसंबर को गंगा अपने पुत्र विरेंद्र, चंदन और अज्ञात लोगों के साथ सुबह उनके घर में घुस आए। उन्हें जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर पुकारा और गालियां दी।
आरोप है कि इसके बाद उसी दिन करीब 11 बजे आरोपी उनके हीरानगर स्थित कार्यालय में भी घुस आए और गालियां देनी शुरू कर दी। इस वक्त अनिल अपने दैनिक कार्य में व्यस्त थे और सारा स्टाफ वहां मौजूद था। कोतवाली पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।