बहराइच : इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी की 26 बीओपी पर स्थापित होंगे बीएसएनल टावर

बीएसएनएल की टीम ने शुरू किया सर्वे, मिलेगा 4जी नेटवर्क, सीमा पर तैनात जवान व ग्रामीण अब कर सकेंगे अपनों से बात

बहराइच : इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी की 26 बीओपी पर स्थापित होंगे बीएसएनल टावर

अमृत विचार, बहराइच/बिछिया। कतर्नियाघाट जंगल और नेपाल सीमा से सटे क्षेत्र के लोगों के लिए खुशखबरी है। बीएसएनल क्षेत्र में स्थित एसएसबी की 26 बीओपी(बार्डर आउट पोस्ट) पर टावर स्थापित करने की तैयारी कर रहा है।

इसके लिए बीएसएनएल की टीम सर्वे कर रही है। 4जी टावर लगने के बाद क्षेत्र के लोगों को मोबाइल नेटवर्क की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा बीएसएनल के उपभोक्ता आसानी से अपनों से बात कर सकेंगे वहीं एसएसबी के जवानों को भी राहत मिलेगी। 

बीएसएनल के नेटवर्क से लोग परेशान रहते हैं, सबसे अधिक समस्याएं जंगल और सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को होती है। वहां पर बीएसएनएल का नेटवर्क कमजोर होने के साथ ही अक्सर गायब रहता है। लेकिन अभी समस्या से निजात दिलाने के लिए बीएसएनएल  ने पहल शुरू की है। कतर्नियाघाट जंगल और भारत नेपाल सीमा पर तहसील मोतीपुर अंतर्गत एसएसबी के 26 बीओपी पर बीएसएनएल की ओर से सर्वे किया जा रहा है।  
ऐसे में बीएसएनएल के निराश उपभोक्ताओं को  नेटवर्क की समस्या से निजात मिल सकेगी। जल्द ही एसएसबी जवानों के लिए बीओपी पर 4जी नेटवर्क का टॉवर लगने जा रहा है। जिससे सीमा से सटे गांवों को भी लाभ मिल सकेगा। वहीं पहले से बदहाल पड़े बीएसएनएल टावरों में भी सुधार कर 24 घंटे नेटवर्क देने का कार्य किया जाएगा। वर्तमान समय में बीएसएनएल पर ही आश्रित सीमा से सटे गांव के लोगों को नेटवर्क की समस्या से प्रतिदिन जूझना पड़ता है।

पिछले कई वर्षों से सिर्फ लाइट रहने पर नेटवर्क मिलता है। लेकिन बीओपी पर टॉवर लगने के बाद उसे पुराने व नज़दीकी टॉवरों से लिंक करके चलाया जाएगा जिससे जनरेटर से भी टॉवरों का संचालन होगा। इससे बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को 24 घन्टे नेटवर्क मिल सकेगा।

वर्तमान समय में बीएसएनएल उपभोक्ताओं को 3जी नेटवर्क मिल रहा लेकिन बीओपी पर टॉवर लगने से 4जी नेटवर्क का लाभ मिल सकेगा। अमृत विचार से बात करते हुए जिला दूरसंचार प्रबंधक (टीडीएम) एके वर्मा ने बताया कि बीएसएनएल की नेटवर्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कार्य चल रहा है, शीघ्र ही 4जी की सुविधाओं का लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा।

 इन गांवों के लोग होंगे अधिक लाभान्वित

 विकासखण्ड मिहीपुरवा के आम्बा न्यायपंचायत के चार ग्राम पंचायत आम्बा , बर्दिया, विशुनापुर, फ़कीरपुरी व वनग्राम बिछिया, भवानीपुर, गिरिजापुरी, कतर्नियाघाट में बीएसएनएल के अलावा किसी अन्य कंपनियों का टॉवर नही है। वहीं सेमरी, गूढ़, उर्रा, मटेही कला, मिहीपुरवा आदि जगहों पर भी नेटवर्क की समस्या आएदिन बनी रहती है। यहां नेटवर्क दुरुस्त होने के बाद बीएसएनएल के उपभोक्ताओं में भी इजाफा होगा

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों ने सुनाई व्यथा, कुछ को मिली राहत