सेना भर्ती : अग्निवीर बनने आए तीन युवक घायल, पहुंचे अस्पताल
सेना भर्ती में 3251 अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़, रायबरेली और संतकबीरनगर के युवाओं ने किया प्रतिभाग

अमृत विचार, अयोध्या। अग्निवीर भर्ती योजना के तहत सेना भर्ती कार्यालय अमेठी के तत्वावधान में डोगरा रेजिमेंटल सेंटर के हेलीपैड ग्राउंड पर चल रही 21 दिवसीय भर्ती में 17 वें दिन अग्निवीर बनने आए तीन युवक दौड़ के दौरान घायल हो गए। उनको जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। शुक्रवार को जनरल ड्यूटी पद के लिए कुल 3251 अभ्यर्थियों ने दौड लगाई।
भर्ती के लिए पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थियों में से रायबरेली व संतकबीरनगर जनपद के 5882 को बुलाया गया था। इनमें से 55.27 फीसदी 3251 अभ्यर्थी डोगरा सेंटर पहुंचे। हेलीपैड ग्राउंड पहुंच कर अपने कागजात की जांच कराई। इसके बाद दौड़ में शामिल हुए तथा सफल होकर शारीरिक परीक्षण में भाग लिया।
16 नवंबर से शुरू सेना भर्ती तीन चौथाई पड़ाव पार कर धीरे-धीरे समापन की ओर बढ़ रही है। शुक्रवार को भर्ती के लिए पंजीकरण कराने वाले कुल अभ्यर्थियों में से रायबरेली व संतकबीरनगर जनपद के 5882 अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजा गया था। इनमें से 3251 अभ्यर्थी ग्राउंड पहुंचे और कागजात की जांच कराने के बाद दौड़ लगाई तथा फिर शारीरिक परीक्षण चिनअप, लांग व हाई जम्प आदि में शामिल हुए।
दौड़ के दौरान आपस में पैर फंसने तथा एक दूसरे से टक्कर लगने के चलते तीन अभ्यर्थी जमीन पर गिर पड़े और घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से तीनों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सुबह 8.15 बजे 22 वर्षीय रोहित पुत्र देशराज निवासी रंजीतपुर थाना सरौनी जिला रायबरेली, 20 वर्षीय धनंजय पुत्र शिव मौर्या निवासी लालगंज थाना सरौनी जिला रायबरेली व 21 वर्षी गुरुदयाल पुत्र महेंद्र प्रसाद निवासी सदेश थाना भदौली जिला संतकबीरनगर को लाया गया था।
रोहित के पैर में फ्रैक्चर होने के चलते भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। जबकि बाकी दोनों अभ्यर्थियों को कटे-छिले होने की शिकायत थी, जिसके चलते मरहम पट्टी कर घर भेज दिया गया।
भर्ती केंद्र अमेठी के सहायक भर्ती अधिकारी ने बताया कि आज रायबरेली व संतकबीरनगर जनपद के 5882 अभ्यर्थियों में से 3251 ने भर्ती रैली में प्रतिभाग किया। शनिवार को जनरल ड्यूटी भर्ती के लिए संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर व सुल्तानपुर जिले के अभ्यर्थियों का दौड़ व शारीरिक परीक्षण होगा।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या में पौराणिक स्वरूप में निर्मित हो जन्मभूमि पथ : गौरव