मुरादाबाद : दो टुकड़ों में रेलवे ट्रैक पर मिला रेल कर्मचारी का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मुरादाबाद : दो टुकड़ों में रेलवे ट्रैक पर मिला रेल कर्मचारी का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मुरादाबाद,अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में  कटा मिला। युवक रेलवे कर्मी था। कुछ दिन पूर्व हुए हादसे में उसके दोनों पैर खराब हो गए थे। मृतक के बड़े भाई ने उसकी पत्नी और साले पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

कटघर थाना क्षेत्र के गांव मछरिया निवासी मनवीर रेलवे कर्मचारी था। छह महीने पहले एक हादसे में उसके पैर खराब हो गए थे। उसे शौच आदि के लिए भी दो लोगों का सहारा लेना पड़ता था। शुक्रवार की सुबह मनवीर का शव गांव से करीब एक किलोमीटर दूर कुंडे वाली मिलक के पास रेलवे ट्रैक पर मिला। शव दो हिस्सों में कटा हुआ था। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

जानकारी मिलते ही पुलिस और मृतक के परिवार वाले मौके पर पहुंच गए और शव को शिनाख्त की। मृतक की पत्नी अंजू ने बताया कि रात करीब 12 बजे तक वह घर में ही थे। इसके बाद उसे नींद आ गई। मृतक के बड़े भाई ने उसकी पत्नी और साले पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। उनका कहना है कि मनवीर शौच के लिए भी बिना सहारे के नहीं जा सकता था, ऐसे में वह एक किलोमीटर दूर कैसे चला गया। थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही करवाई की जाएगी। आरोपों की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद: ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत

ताजा समाचार

Mathura News: मथुरा में बीवी को मारकर खेत में दफनाया, खौफनाक हत्याकांड का भाई ने खोल दिया राज
Kanpur Dehat: थाने के हॉस्टल में महिला कांस्टेबल ने फंदा लगाने का किया प्रयास, साथी पुलिस कर्मी ने तत्परता दिखा बचाई जान, CHC में भर्ती
रामपुर: बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, लूट की बना रहे थे योजना, गोली लगने से एक घायल
अयोध्या: राज्यपाल के ओएसडी ने तीन शिक्षकों को शराब पीते पकड़ा, विश्वविद्यालय के विभागों का कर रहे थे निरीक्षण
IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया
Kannauj: डीडी कृषि समेत छह अफसर बिना सूचना गायब, एक दिन के वेतन आहरण पर लगी रोक, मांगा गया स्पष्टीकरण