कन्नाैज में कोल्ड स्टोरेज में शार्ट सर्किट से लगी आग: धुआं उठता देख मचा हड़कंप, कर्मचारियों ने पाया काबू

कन्नौज, अमृत विचार। मानीमऊ के सरोजनी कोल्ड स्टोरेज में लगी सौर ऊर्जा प्लेटों से आई सप्लाई के तारों में आग लग गई। जानकारी होने पर कर्मचारियों ने धूल डाल कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। पर सफल नहीं हुए। सूचना पाकर जब तक दमकल की गाड़ी पहुंचती तब तक कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। इससे कोल्ड स्टोरेज में कोई खास नुकसान नहीं हुआ। बाद में दमकल टीम ने कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षा के उपाय जांचे।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मानीमऊ में शहर के मोहल्ला पठकाना निवासी दुबे बंधु का सरोजनी कोल्ड स्टोरेज हैं। शुक्रवार की सुबह 11:15 बजे के करीब कोल्ड स्टोरेज के मशीन रूम में सौर ऊर्जा के तारों में शार्टसर्किट से आग लग गई। इससे मशीन रूम में लपटें निकलने लगीं। यह देख तैनात कर्मचारियों ने आग को शांत करने के लिये बालू डाली पर सफलता नहीं मिली। आग की लपटें तेज होने लगी।
इसी बीच एक कर्मचारी में दमकल विभाग को फोन कर आग लगने की जानकारी दी। इस पर दमकल विभाग के दरोगा संदीप तनवार टैंकर व टीम के साथ कोल्ड स्टोरेज पहुंच गये। इससे पहले कोल्ड स्टोरेज के कर्मचारियों ने सौर ऊर्जा की प्लेट में लगे प्लग को निकाल कर सप्लाई बंद कर दी।
इसके बाद आग बुझाने में कामयाब हो गए। उधर, कुछ ही देर में दमकल की टीम पहुंच गई। टीम ने कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षा के सभी मानकों को देखा जो ठीक मिले। पानी की सप्लाई देने वाले पाइप भी चेक किये जो ठीक मिले। बताया जाता है कि आग के कोल्ड स्टोरेज में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।