मुरादाबाद: ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत
मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र में देर शाम हुए हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांव मिलक गुरेर निवासी 42 वर्षीय भूप सिंह ई रिक्शा चलाते थे। उनके परिवार में 22 वर्षीय बेटा विक्की है। पत्नी राजवती की करीब 23 साल पहले मौत हो गई थी। वह पेपट पुरा में किराए का कमरा लेकर रहते थे। गुरुवार को भूप सिंह आरटीओ ऑफिस से ई रिक्शा लेकर अपने कमरे पर जा रहे थे।
देर शाम करीब 7 बजे मैनाठेर की पुलिया के पास मझोला थाना क्षेत्र में उनके ई रिक्शा को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में भूप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। भूप सिंह का ई-रिक्शा उसके बहनोई पेपट पुरा निवासी विजय कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड था।
सूचना पर पहुंचे लेपर्ड कर्मियों ने ई-रिक्शा की नंबर प्लेट के जरिए मृतक के बहनोई विजय कुमार को सूचना दी। जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। शुक्रवार को मझोला पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, किया भव्य स्वागत
