रामपुर: बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, लूट की बना रहे थे योजना, गोली लगने से एक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रामपुर/सैफनी, अमृत विचार: लूट की योजना बना रहे बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपने को बचाते हुए बदमाशों पर फायरिंग की। पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस को उनके पास से तमंचे और कारतूस भी मिले हैं।

सैफनी पुलिस शुक्रवार तड़के गश्त कर रही थी कि इस दौरान सूचना मिली कि ग्राम दिव्यानगला रोड से ग्राम रवाना को जाने वाले कच्चे रास्ते पर झाड़ियों में लूट करने के उद्देश्य से 2 व्यक्ति छिपे हुए बैठे हैं। जिनके पास बाइक भी है। उसके बाद सैफनी पुलिस क्षेत्राधिकारी शाहबाद के नेतृत्व में सूचना पर पुलिस पहुंची तो पुलिस को आता देख दोनों व्यक्ति पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे। 

पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किए तो दोनों बदमाश गुलाम नबी उर्फ गुलफान पुत्र मुसव्वर निवासी ग्राम नया ललवारा, हाफिज शफीक उर्फ गटुआ पुत्र सगीर निवासी मोहल्ला नीम कस्बा व थाना टांडा पैर में गोली लगने से घायल हो गए। उसके बाद पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा। पुलिस को दोनों बदमाशों से 2 तमंचे, 2 कारतूस, एक बाइक बिना नंबर प्लेट के बरामद हुई। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में बैठे थे।

सैफनी पुलिस द्वारा मुठभेड़ में दो बदमाशों पर पकड़ा गया। पकड़े गए बदमाश गुलाम नबी पर मुरादाबाद और आसपास की तहसीलों में लूट, चोरी बलात्कार के करीब 19 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि आरोपी हाफिज शफीक उर्फ गटुआ पर दिल्ली, मुरादाबाद और आसपास के जिलों में करीब 22 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों को पुलिस काफी समय से तलाश रही थी।

यह भी पढ़ें- संभल हिंसा में पथराव और आगजनी मामले में एक और गिरफ्तारी, CCTV से हुई पहचान

संबंधित समाचार