Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कोहरे के कारण कई ट्रेनें हो रही लेट, प्लेटफार्म पर इंतजार कर रहे लोग

Indian Railway कानपुर सेंट्रल स्टेशन में ट्रेन लेट होने से यात्री हो रहे परेशान।

Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कोहरे के कारण कई ट्रेनें हो रही लेट, प्लेटफार्म पर इंतजार कर रहे लोग

Indian Railway कानपुर सेंट्रल स्टेशन में कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट हो रही है। इससे प्लेटफार्म पर यात्री घंटों इंतजार कर रहे है। वहीं, अफसरों का कहना है कि लंबी दूरी के कारण ट्रेने लेट हो रही है।

कानपुर, अमृत विचार। Indian Railway सर्दी आते ही कोहरे की मार अब यात्रियों को झेलनी पड़ रही है। ट्रेनों की लेटलतीफी शुरू हो गई है। पीछे से आने वाली कई ट्रेने स्टेशन पर देरी से पहुंच रही हैं। इससे यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर काफी इंतजार करना पड़ रहा है। यह आलम तब है जब अभी सर्दी की शुरुआत है।

रेलवे प्रशासन ने पहले ही कई ट्रेनों को निरस्त भी कर दिया है। यात्री बताते हैं कि रात में आने वाली ट्रेनों की देरी से काफी परेशानी होती है। वहीं स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि लंबी दूरी से आने वाली कुछ ट्रेन देरी से चल रहीं हैं। 

ट्रेनों का इंतजार प्लेटफॉर्म पर

यात्रियों को ट्रेन का लंबा इंतजार प्लेटफॉर्म करना पड़ रहा है। करीब चार से पांच घंटे देरी से स्टेशन पहुंच रही ट्रेनों के चलते यह परेशानी उठानी पड़ रही है। बच्चों और बुजुर्गों को सर्द रात में प्लेटफॉर्म पर बैठकर अपनी ट्रेन आने का इंतजार करना पड़ रहा है।

यह ट्रेने आ रही लेट

12307 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस, 12312 कालका मेल समेत कई ट्रेनें स्टेशन लेट आ रही हैं। अफसर ने बताया कि लंबी दूरी की यह ट्रेने लेट आ रही हैं। यात्रियों को इसके चलते असुविधा हो रही है। संबंधित अफसरों को भी अवगत कराया जा रहा है।

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से कई ट्रेने होंगी रेग्यूलेट

प्रयागराज मंडल के औंग स्टेशन पर अप एवं डाउन लूप के ओवर रन के निर्माण किया जा रहा है। यहां नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गाड़ियों का रेग्यूलेशन करने का निर्णय लिया गया है।

यह गाड़ियां होंगी प्रभावित

गाड़ी सं.15483 अलीपुर द्वार जं.-दिल्ली तीन दिसंबर से छह दिसंबर तक 60 मिनट के लिए  एवं 16 दिसंबर को 90 मिनट के लिए रेग्यूलेट की जाएगी। गाड़ी सं. 18101-18109 टाटा नगर-संबलपुर-जम्मूतवी तीन दिसंबर से छह दिसंबर और 16 दिसंबर को 60 मिनट के लिए रेग्यूलेट की जाएगी। गाड़ी सं.12825 रांची-आनंद विहार (ट.) 16 दिसंबर को 45 मिनट के लिए रेग्यूलेट की जाएगी।

गाड़ी सं.12311 हावड़ा-कालका दिनांक 16 दिसंबर को 45 मिनट के लिए रेग्यूलेट की जाएगी। गाड़ी सं.15632 गुवाहाटी-बाड़मेर 16 दिसंबर को 30 मिनट के लिए रेग्यूलेट की जाएगी। गाड़ी सं.12487 जोगबनी- आनंद विहार (ट.) 16 दिसंबर को 30 मिनट के लिए रेग्यूलेट की जाएगी। गाड़ी सं.12987 सियालदह-अजमेर 16 दिसंबर को 30 मिनट के लिए रेग्यूलेट की जाएगी।

 

 

 

 

ताजा समाचार