बहराइच के चार ब्लॉक में सुस्त पड़ी आयुष्मान भारत योजना, जानिए क्या है बड़ी वजह
योजना की धीमी प्रगति पर बिफरे डीएम
.jpg)
बहराइच, अमृत विचार। बहराइच के चार ब्लॉकों में आयुष्मान योजना को पलीता लग रहा है। योजना के विकास की रफ्तार काफी सुस्त है। समीक्षा के दौरान आयुष्मान योजना की सुस्त प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने चारों विकास खंडों के जिम्मेदार आयुष्मान मित्रों को नोटिस जारी कर जवाब तलब करने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रगति एवं क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए देर शाम विकास भवन सभागार में आयोजित स्वास्थ्य समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग को निर्देश दिया कि संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए अभियान संचालित कर एण्टीलार्वा का छिड़काव तथा फागिंग कराई जाय तथा जल स्रोतो को विसंक्रमित भी कराया जाय।
आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा के दौरान मिहींपुरवा, बलहा, नवाबगंज व जरवल की प्रगति संतोषजनक न मिलने पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए सम्बन्धित आयुषमान मित्रों को नोटिस जारी किए जाने का निर्देश देते हुए सभी सम्बन्धित अधिकारियों से भी कहा कि अपने स्तर पर भी प्रगति की नियमित समीक्षा कर शत प्रतिशत पात्र लोगों का कार्ड बनाया जाय।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की समीक्षा करते हुए डीएम डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया कि शत प्रतिशत चिन्हांकन कर सभी योग्य लोगों को योजना से आच्छादित किया जाए। विशेष टीकाकरण अभियान की समीक्षा करते हुए डीएम डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया कि ड्यूलिस्ट तैयार कर सभी लक्षित बच्चों को खसरा व रूबेला का टीका लगाया जाय। इन्कार करने वाले परिवारों को राज़ी करने के लिए अन्य विभागों, धर्मगुरूओं, गांव के संभ्रान्तजनों, प्रधान, कोटेदार इत्यादि की मदद ली जाए। इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एसके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओपी चौधरी, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, सीडीपीओ, प्रभारी चिकित्साधिकारी समेत अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -अयोध्या: नई पेंशन योजना में एनपीएस कटौती के विरोध में सौंपा ज्ञापन