बरेली: प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को बचाएगा कृषि फसल बीमा, हेल्पलाइन नंबर जारी

बरेली: प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को बचाएगा कृषि फसल बीमा, हेल्पलाइन नंबर जारी

बरेली, अमृत विचार। अगर किसान अपनी फसलों का बीमा करा कर चलें तो उन्हें प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से काफी राहत मिलेगी। बीमा होने से नुकसान के हिसाब से सरकार द्वारा फसल का आकलन किसान के नुकसान की भरपाई हो जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए संयुक्त कृषि निदेशक डॉ0 राजेश कुमार ने बताया कि रबी अभियान 2022-23 प्रारम्भ हो चुका है।

यह भी पढ़ें- बरेली: जमीनी विवाद में पुलिस के सामने लेडी डॉन ने लहराया तमंचा, वीडियो वायरल

उन्होंने कहा कि मण्डल के समस्त जनपदों में प्रधानमंत्री फसल बीमा इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड द्वारा किया जाता है, जिसके अंतर्गत अधिसूचित फसलों का प्रीमियम 1.5 प्रतिशत एवं औद्यानिक फसलों हेतु 5 प्रतिशत है, फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर, 2022 है।

उन्होंने कहा कि गैर ऋणी कृषक यदि बीमा कराना चाहते हैं तो अपना आधार कार्ड, बैंक खाते का विवरण, बोई गई अधिसूचित फसल का क्षेत्रफल, खतौनी एवं मोबाइल नम्बर इत्यादि सूचनाओं को लेकर जन सेवा केन्द्र (सी0एस0सी0), बैंक, बीमा कंपनी के माध्यम से बीमा करा सकते हैं।  

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जनपद बरेली में गेहूं, मटर, मसूर, लाही-सरसों, आलू, बदायूं में गेहूं, मसूर, लाही-सरसों, आलू, शाहजहांपुर में गेहूं, मसूर, लाही-सरसों, आलू एवं जनपद पीलीभीत में गेहूं, मसूर, लाही-सरसों फसलें अधिसूचित है।

अधिक जानकारी के लिए बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 18001035490 अथवा अपने जनपद के लिए बीमा कम्पनी निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी एवं बैंक से सम्पर्क कर सकते हैं। किसान भाई अधिक से अधिक फसल बीमा कराएं, जिसमें फसलों को प्राकृतिक आपदाओं आदि से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।

यह भी पढ़ें- बरेली: नीलम मर्डर की आरोपी साक्षी शुक्ला और नैना गिरफ्तार, महिलाओं पर 15-15 हजार का था इनाम

 

ताजा समाचार

IND vs ENG T20 Series : भारत-इंग्लैंड मैच के लिए टिकट की बिक्री रविवार से होगी शुरू, जानिए टिकटों की कीमत
Good News: कानपुर-मुंबई तक आकाशा की फ्लाइट भी...इस दिन से भरेगा उड़ान, अगले माह से शुरु हो सकती टिकट की बुकिंग
एयर होस्टेज बनने का प्रशिक्षण देने के बाद इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने का झांसा: कानपुर में युवती से तीन लाख की ठगी, जानें- पूरा मामला
बाघ ने वन विभाग की 9 टीमों को दिया चकमा, फिर किया नीलगाय का किया शिकार
कानपुर में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर कारोबारी से 21 लाख की ठगी: फर्जी एप का पता चला...उड़े होश
अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर अंतिम भाषण देंगे Joe Biden, कहा-रूस पर प्रतिबंध लगाने से यूक्रेन को मदद मिलेगी