अयोध्या: खोखला साबित हो रहा सरकार का दावा, अभियान के बाद भी गड्डामुक्त नहीं हो सका यह संपर्क मार्ग
.jpg)
अमृत विचार, पूराबाजार, अयोध्या। सरकार का गड्ढा मुक्त सड़क देने का दावा खोखला साबित हो रहा है। 30 नवंबर तक प्रदेश की सड़कों को गड्ढों से मुक्त करने का अभियान भी चला लेकिन उसके बावजूद भी विकासखंड पूरा बाजार के राम वन गमन मार्ग से लक्ष्मीदासपुर संपर्क मार्ग अभी भी गड्ढों में तब्दील है। जिसकी कोई सुधि लेने वाला नहीं है।
अयोध्या विधानसभा के विकासखंड पूरा बाजार स्थित राम वन गमन मार्ग से लक्ष्मीदासपुर गांव को जाने वाला संपर्क मार्ग पूरी तरह से बदहाल है। यह मार्ग गड्ढों में तब्दील है। जिस पर पैदल चलना भी मुश्किल है। इस संपर्क मार्ग से लक्ष्मीदासपुर, कर्मा, सकरी पुरवा , सहित आधा दर्जन गांव के लोगों का आवागमन होता है। इसके बाद भी जस का तस है।
स्थानीय लोगों द्वारा मार्ग दुरुस्त किए जाने के लिए कई बार प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। गांव के दयाशंकर दूबे, सियाराम ,राम संवारे, दिनेश मौर्या, कप्तान राय, गिरजा शंकर राय, श्री कृष्ण राय, देवी प्रसाद राय, चंद्रिका प्रसाद राय, राम शंकर राय अंकित दूबे ने बताया कि कई वर्षों से सड़क की स्थिति खराब है।
सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। बरसात के दिनों में जलभराव तक हो जाता है लेकिन किसी जनप्रतिनिधि ने इस सड़क की तरफ नजर नहीं फेरी। लोगों ने बताया कि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता से ग्रामीणों ने चुनाव के दौरान सड़क मरम्मत की मांग भी की थी।
यह भी पढ़ें;-बलिया के जिला जेल में दंपती ने खाया जहरीला पदार्थ, पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर