India की Latest Earth Observation Satellite EOS-06 ने तस्वीरें भेजनी कीं शुरू
बेंगलुरु। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा 26 नवंबर को प्रक्षेपित किए गए पृथ्वी अवलोकन उपग्रह-06 ने तस्वीरें भेजनी शुरू कर दी हैं। राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें- प्रसिद्ध यक्षगान कलाकार कुंबले सुंदर राव का निधन, बोम्मई ने जताया शोक
इसरो ने मंगलवार को राष्ट्रीय सुदूर-संवेदन केंद्र (एनआरएससी), शादनगर, तेलंगाना को प्राप्त हुईं तस्वीरों को ट्विटर पर साझा किया। इन तस्वीरों में हिमालय क्षेत्र, गुजरात के कच्छ क्षेत्र और अरब सागर की तस्वीर शामिल हैं।
The images were released by Chairman ISRO, Shri S. Somanath in virtual mode, in the presence of Director, URSC Shri Sankaran, and Director, NRSC Dr. Prakash Chauhan at IMGOES NRSC, Shadnagar. (2/2)
— ISRO (@isro) November 30, 2022
अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि ये तस्वीरें उपग्रह में लगे ओशन कलर मॉनिटर (ओसीएम) और सी सरफेस टेम्परेचर मॉनिटर (एसएसटीएम) द्वारा ली गईं। इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने इन तस्वीरों को यूआर राव उपग्रह केंद्र के निदेशक एम शंकरन और एनआरएससी के निदेशक प्रकाश चौहान की उपस्थिति में जारी किया।
ये भी पढ़ें- जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षित और वारदात मुक्त : BSF IG डी के बूरा