लखीमपुर-खीरी: STF ने कछुआ तस्कर गिरोह के सदस्य को दबोचा, 155 कछुआ बरामद
वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केस

अमृत विचार, लखीमपुर-खीरी। यूपी एसटीएफ ने सोमवार की देर शाम थाना निघासन क्षेत्र में घेराबंदी कर अंतर्राष्ट्रीय कछुआ तस्कर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। टीम ने उसके कब्जे से विभिन्न दुर्लभ प्रजाति के 155 कछुओं को बरामद किया है। वन विभाग ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: स्कूल जा रहे छात्र को अगवा करने की कोशिश, शोर मचाने पर भागे युवक
यूपी एसटीएफ के एसपी दीपक कुमार सिंह के मुताबिक एसटीएफ को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि लखीमपुर खीरी जिले से दुर्लभ प्रजाति कछुओं की तस्करी हो रही है। इस पर टीम काफी समय से लगी हुई थी। सोमवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर टीम ने ढखेरवा से निघासन जाने वाले मार्ग पर बिहार प्रदेश के जिला गोपालगंज निवासी नीरज त्रिवेदी को दबोच लिया।
पुलिस ने उसके कब्जे से दुर्लभ प्रजाति के 155 कछुए बरामद किए हैं। बरामद कछुए जिले की घाघरा, सुहेली, शारदा नदी समेत जिले की अन्य नदियों में पाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि बरामद कछुओं को पश्चिम बंगाल ले जाने की तैयारी थी। यहां से म्यांमार, मलेशिया, चीन सहित कई अन्य देशों को इन कछुओं की सप्लाई की जाती है।
कछुओं की बरामदगी होने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया। दुधवा नेशनल पार्क, निघासन उत्तरी और निघासन दक्षिणी वन रेंज में वन्य जीव संरक्षण के तहत आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। हिमालय की तलहटी में बसे इस जिले में बहुतायत संख्या में नदियों का जाल है।
पहाड़ी और मैदानी इलाकों से निकली नदियों में विभिन्न दुर्लभ प्रजाति के कछुए पाए जाते हैं। कछुओं की तस्करी पलिया और निघासन क्षेत्र से काफी अर्से हो रही है। इससे पहले भी कई बार दुर्लभ कछुओं को वन विभाग बरामद कर चुका है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: खेत जा रहे दिव्यांग की धारदार हथियार से हत्या, परिवार में मचा कोहराम