मेघालय मंत्रिमंडल में लिए गए अहम फैसले, असम से लगी सीमा पर सात चौकियां स्थापित करने को दी मंजूरी
शिलॉन्ग। मेघालय मंत्रिमंडल ने असम से लगी राज्य की सीमा से सटे हिंसा प्रभावित मुकरोह गांव सहित सात स्थानों पर पुलिस चौकियां स्थापित करने के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दे दी।
यह भी पढ़ें- कोयले की वाणिज्यिक नीलामी को सफल बनाने के लिए होगा निवेशक सम्मेलन
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, मंत्रिमंडल ने खासी जयंतिया हिल्स क्षेत्र में सात चौकियां स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इन चौकियों में से दो वेस्ट जयंतिया हिल्स जिले में अंतर-राज्यीय सीमा से लगे मुकरोह और तिहवीह गांवों में बनाई जाएंगी। अंतरराज्यीय सीमा के पास 22 नवंबर को हिंसा भड़क उठी थी, जब असम के वन रक्षकों द्वारा कथित रूप से अवैध रूप से काटी गई लकड़ियों से लदे एक ट्रक को रोका गया था। हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई थी।
संगमा ने कहा कि अन्य सीमा चौकियां असम-मेघालय सीमा पर लंगपीह, लेजाडुबी, उमवाली, मुरीप और रानी में स्थापित की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पथरखमाह और किरशाई में मौजूदा चौकियों को थानों में बदला जाएगा। मुख्यमंत्री के मुताबिक, प्रत्येक सीमा चौकी के संचालन पर सालाना करीब दो करोड़ रुपये का खर्च आएगा। संगमा ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को विवादित सीमावर्ती इलाकों के कुछ गांवों का दौरा करने और रिपोर्ट सौंपने का भी निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव 2022: सोशल मीडिया पर AAP की 'बल्ले-बल्ले' BJP-Congress पिछड़े