बरेली: यूनानी मेडिकल कालेज और अस्पताल का निर्माण कराएगा पीडब्लूडी

बरेली,अमृत विचार। प्रयागराज के बाद प्रदेश के दूसरे राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज और 100 बेड के अस्पताल के निर्माण कराने के लिए एक बार फिर से कार्यदायी संस्था को बदल दिया गया है। अब लोक निर्माण विभाग मेडिकल कालेज को बनाएगा। 129.50 करोड़ की परियोजना की निविदा का कार्य अगस्त माह में पूरी कर ली …
बरेली,अमृत विचार। प्रयागराज के बाद प्रदेश के दूसरे राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज और 100 बेड के अस्पताल के निर्माण कराने के लिए एक बार फिर से कार्यदायी संस्था को बदल दिया गया है। अब लोक निर्माण विभाग मेडिकल कालेज को बनाएगा। 129.50 करोड़ की परियोजना की निविदा का कार्य अगस्त माह में पूरी कर ली जाएगी। संभावना है कि अक्टूबर माह में आधारशिला रख दी जाएगी।
सपा शासन काल में नगर निगम की जमीन 27 हजार वर्ग मीटर पर राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज और 100 बेड के अस्पताल की मंजूरी मिली थी। सपा सरकार की जाते ही परियोजना की रफ्तार मंद पड़ गई और जगह कूड़े के ढेर में तब्दील हो गई। इसे सी एंड डीएस को बनाना था। प्रदेश में भाजपा सरकार के आने पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने परियोजना को प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम में शामिल कराने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था। जिसपर पिछले साल आयुष विभाग ने सहमति दे दी।
केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को पहली किस्त के तौर पर 39 करोड़ का बजट भी जारी कर दिया गया। इसके बाद कार्यदाई संस्था के रूप में वक्फ विकास निगम को जिम्मेदारी दी गई। इसके बाद भी कार्य शुरू नहीं हुआ तो अब एक बार फिर से बदलाव करते हुए पीडब्ल्यूडी निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है। निविदा और आगणन के बारे में लोक निर्माण तेजी से तैयारी कर रहा है। जबकि दूसरी तरफ अल्प संख्यक कल्याण विभाग शिलान्यास की तैयारी में जुटा हुआ है।
“पीडब्लूडी को मेडिलक कालेज के निर्माण की जिम्मेदारी मिली है। मुख्यालय से निविदा निकालने की तैयारी की जा रही है। संभावना है कि अगले माह निविदा निकल जाएगी। इसके बाद शिलान्यास होगा और कार्य शुरू कर दिया जाएगा।” -डीके मिश्रा, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग