बरेली: पूर्व प्रधान के भाई ने चाकू से काटी महिला की नाक, बेटे से मारपीट, अमरुद तोड़ने को लेकर हुआ था विवाद 

बरेली: पूर्व प्रधान के भाई ने चाकू से काटी महिला की नाक, बेटे से मारपीट, अमरुद तोड़ने को लेकर हुआ था विवाद 

बरेली, अमृत विचार। भमोरा थाना क्षेत्र के वभियाना गांव में पूर्व प्रधान के भाई ने अमरूद तोड़ने को लेकर हुए विवाद में युवक के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, बीच-बचाव को आई युवक की मां पर चाकू से हमला कर उसकी नाक काट दी। पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर लीगल एक्शन की मांग की है। पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिए भेजा है। 

ये भी पढ़ें- बरेली: पूर्व प्रधान के भाई ने चाकू से काटी महिला की नाक, बेटे से मारपीट, अमरुद तोड़ने को लेकर हुआ था विवाद 

क्या है मामला ?
वभियाना गांव निवासी इदरीसन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पति की दो माह पूर्व मौत हो चुकी है। वह अपने बच्चों संग  गांव में ही मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार चलाती है। रविवार देर शाम गांव के ही पूर्व प्रधान रईस अहमद का भाई सान मोहम्मद उसके घर में घुस आया और उसके बेटे अलीम के साथ मारपीट की।

आरोप है कि अलीम ने सान मोहम्मद के अमरूद के पेड़ से अमरूद तोड़ लिया था। जबकि पीड़िता का कहना है कि उसका बेटा पूरे दिन मजदूरी कर के आया था। अमरूद तोड़ने की इसी बात पर सान मोहम्मद ने मारपीट की। जब वह अपने अलीम को बचाने आई तो सान मोहम्मद ने उसपर भी चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी नाक कट गई। खून बहता देख सान मोहम्मद पुलिस से शिकायत करने पर बेटे सहित जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़ित महिला ने पूरे मामले में पुलिस को तहरीर देकर न्याय की मांग की है।

ये भी पढ़ें- बरेली: युवती की अश्लील फोटो बनाकर मांगे 10 लाख रुपए, आत्महत्या करने को मजबूर पीड़िता

 

ताजा समाचार

बहराइच: बिना लाइसेंस के खाद बिक्री करने पर केस, दुकान सील
कानपुर के पनकी क्षेत्र में 'संतरी का बैल छाप' ट्रेडमार्क उल्लंघन पर कार्रवाईः अदालत के आदेश पर सख्त कार्रवाई
प्रतिबंध चौंकाने वाला नहीं, अगर भाजपा में शामिल होता हूं तो यह हटा दिया जाएगा...बजरंग पूनिया का बड़ा बयान 
Kanpur: टेनरियों की बंदी: चमड़ा कारोबार की खराब होती साख, फंसता निर्यात, विदेशी ग्राहक समय पर आपूर्ति के लिए हो जाते चिंतित
मीराबाई चानू रिहैब जारी रखने के लिए विश्व चैंपियनशिप में नहीं लेंगी हिस्सा 
हिंदू नेता और बांग्लादेश पुलिस के बीच झड़प में वकील की मौत, 30 संदिग्ध हिरासत में