सीएम योगी पहुंचे मैनपुरी, रघुराज शाक्य के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित, मुलायम सिंह को दी श्रद्धांजलि

सीएम योगी पहुंचे मैनपुरी, रघुराज शाक्य के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित, मुलायम सिंह को दी श्रद्धांजलि

अमृत विचार लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मैनपुरी पहुंचे । यहां पहले से मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।  मुख्यमंत्री  उन्हाेंने करहल में स्थित नरसिंह इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा के दौरान भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य के समर्थन में जनसभा की है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा  मैं धरती पुत्र स्वर्गीय नेता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि अब मैनपुरी की धरती पर नेता जी मुलायम सिंह का सपना साकार होने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि नेता जी जानते थे कि प्रदेश का विकास भाजपा ही कर सकती है इसलिए वह खुद कहते थे कि भाजपाा सरकार ही बने।