बरेली: अपहरण के आरोपियों पर नहीं हुई कार्रवाई, सीएम से की शिकायत
प्रेमनगर में दर्ज हुआ था तीन महीने पहले मुकदमा, मिल रही धमकियां
बरेली, अमृत विचार। सरेआम युवक का अपहरण कर मारपीट करने की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। इससे परेशान पीड़ित ने मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें- बरेली: पांच साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग, निकाह करने के लिए मांगे थे पांच लाख तो खाया जहर
इज्जतनगर के बन्नूवाल नगर के रहने वाले नीरज कुमार ने बताया कि इसी साल 24 जून को विमल समेत तीन चार लोगों ने सरेराह उसे उठाकर जबरन कार में डाला और मारते-पीटते हुए ले जाने लगे। फन सिटी की तरफ जब गाड़ी पहुंची तो वह किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई।
प्रेमनगर पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की और फिर मामले में अपहरण की धारा भी बढ़ाई। इसके बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वह उसे लगातार धमका रहा है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें- बरेली: आईएमए कॉन 2022 का हुआ उद्घाटन, कई मंत्रियों ने की शिरकत