जौनपुर : प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन चार टीमो ने मारी बाजी

जौनपुर : प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन चार टीमो ने मारी बाजी

अमृत विचार, करंजाकला/ जौनपुर। सिद्धिकपुर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय सब जूनियर प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन अमेठी छात्रावास,आगरा वाराणसी तथा मिर्जापुर की टीम ने प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। 

इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्धीकपुर में चल रहे प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि अंकिता राज(सचिव आकांक्षा समिति) मौजूद रहे जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को उ0प्र0 कबड्डी संघ के महासचिव राजेश कुमार सिंह व डॉ0 अतुल सिन्हा, क्रीड़ा अधिकारी द्वारा स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि अंकिता राज का मार्ल्यापण मीतू सिंह, प्रशिक्षक सैफई स्पोटर्स कॉलेज द्वारा किया गया तथा विशिष्ट अतिथि महोदया को स्मृति चिन्ह शिखा सिंह, प्रशिक्षक गोण्डा तथा अंगवस्त्रम् मीतू सिंह द्वारा प्रदान किया गया।

प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहला र्क्वाटर फाइनल अलीगढ़ व अमेटी हॉस्टल के मध्य हुआ जिसमें अमेठी विजेता होकर सेमीफाइनल में प्रवेश की। दूसरा क्वार्टर फाइनल आगरा व आजमगढ़ के मध्य हुआ जिसमें आगरा विजेता हुई एवं सेमीफाइनल में पहॅुची। तीसरा र्क्वाटर वाराणसी व मेरठ के मध्य हुआ जिसमें वाराणसी विजेता होकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया तथा अन्तिम र्क्वाटर फाइनल मैच सहारनपुर एवं मिर्जापुर के मध्य खेला गया जिसमें मिर्जापुर विजेता हुई और सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया। 

सेमीफाइनल का मैच आज सुबह सत्र में खेला जायेगा। जिसमें पहला सेमीफाइनल अमेठी हॉस्टल व आगरा के मध्य होगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच वाराणसी व मिर्जापुर के मध्य होगा। जिसके बाद दोपहर 1 बजे फाइनल मुकाबला आयोजित किया जायेगा। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी जौनपुर व विशिश्ट अतिथि साई तेजा सीलम, मुख्य विकास अधिकारी होंगे। मैच समाप्ति के उपरान्त पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा। कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता टीम को पुरस्कृत करने के साथ ही जनपद के प्रतिभावान बैडमिण्टन बालिका खिलाड़ियों को खेल उपकरण व किट प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। 

तदोपरान्त भारतीय खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग के समन्वय से संचालित खेलो इण्डिया योजनान्तर्गत चयनित बालक/बालिकाओं को किट वितरित किया जायेगा। प्रतियोगिता के दूसरे दिन क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 अतुल सिन्हा, उप क्रीड़ा अधिकारी, चन्दन सिंह, कार्यालय सहायक सुजीत विश्वकर्मा, पी0 के0 पाण्डेय (प्रदेश उपाध्यक्ष कबड्डी संघ), मो0 अकरम संयुक्त सचिव, सुरेश सिंह, चेयरमैन रेफरी बोर्ड, सत्येन्द्र सिंह, संयुक्त सचिव उ0प्र0, रविचन्द्र यादव, सचिव, जिला कबड्डी संघ, राकेश यादव, संयुक्त सचिव जौनपुर, रामपाल, समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

ताजा समाचार

मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी और.... रिटायर्ड दरोगा के बेटे ने विषाक्त खाकर दी जान, सुसाइड नोट बारामद
IAS अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन के रिश्वत प्रकरण की जांच करेगी एसआईटी, यह मिला टास्क
RLD: वक्फ बिल का समर्थन करने पर रालोद के प्रदेश महासचिव शाहजेब ने पार्टी से दिया इस्तीफा
सिद्धार्थनगर में गरजे सीएम योगी, कहा- भारत ने कभी तलवार के बल पर शासन नहीं किया
बहराइच: गोली मारने के बाद भाग रहा युवक दुर्घटना का हुआ शिकार, ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा
5 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था फिल्म अभिनेत्री दिव्या भारती का निधन