बहराइच : लक्ष्य निर्धारित कर हासिल करें शिक्षा, मिलेगी सफलता
जिले के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावियों का हुआ सम्मान

अमृत विचार, बहराइच। नगर के महिला महाविद्यालय में प्रतिभा संरक्षण सेवा न्यास के तत्त्वावधान में रविवार को मेधावी अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें जनपद के सभी विकास खंडों के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के दो दो टॉपर मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करण टेकरीवाल, एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, सीओ नगर जंग बहादुर यादव, वित्त एवं लेखा अधिकारी विजय शंकर उपाध्याय उपस्थित रहे। अध्यक्षता न्यास के संरक्षक डॉ घनश्याम बाजपेई ने की। न्यास के प्रदेश अध्यक्ष डॉ देवेंद्र उपाध्याय ने न्यास द्वारा कराए जा रहे हैं कार्यों की जानकारी दी एवं अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्र छात्राओं को अपनी शिक्षा के प्रति जागरूक होकर लक्ष्य को निर्धारित कर लेना चाहिए। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार तैयारी करने से सफलता अवश्य प्राप्त होती हैं। उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता है। उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप देश के कर्णधार और भविष्य हैं । विशिष्ट अतिथि एमएलसी ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि अपने लक्ष्य को लेकर निरंतर आगे बढ़ते रहने से सफलता अवश्य मिलती है, इसीलिए कड़ी मेहनत करके हमें अपने परिवार समाज व देश का नाम रोशन करना है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रतिभा संरक्षण इकाई सेवा न्यास के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सेवा न्यास निरंतर सामाजिक कार्यों के लिए कार्य कर रहा है।
क्षेत्राधिकारी नगर जंग बहादुर यादव ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सच्चे हृदय से मेहनत करने की अति आवश्यकता है। वित्त एवं लेखा अधिकारी विजय शंकर तिवारी ने कहा कि जिनके लक्ष्य निर्धारित रहते हैं उन्हें सफलता अवश्य प्राप्त होती है और सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता है।
खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र पाल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतिभा संरक्षण इकाई सेवा न्यास निरंतर सेवा के कार्य तथा प्रतिभाओं के संरक्षण के कार्य कर रहा है इसके लिए सेवा न्यास बधाई का पात्र है। महिला महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ अमृता मिश्रा ने अपने प्रेरणादाई उद्बोधन ने कहा कि छात्र-छात्राओं को कभी रूकना नहीं निरंतर आगे बढ़ते रहना है आपको लक्ष्य अवश्य प्राप्त होगा।
कार्यक्रम शुभारंभ से पूर्व मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया। कार्यक्रम को डॉ अनंतराम, अतुल गौड़, संजय सिंह ,अमरनाथ मिश्रा, जितेंद्र बाजपेई, सुरेश श्रीवास्तव ,विजय गौड़, सुमुख पाठक, संजीव शर्मा, सुनील मिश्रा, एकता जयसवाल सुष्मिता वर्मा, मंजू निगम राजेश पांडे, प्रदीप त्रिपाठी, प्रदीप मिश्रा, विपिन भाकरे, मारुति नंदन, सुनील सिंह, अमरीश शुक्ल, अजीत मौर्य, जितेंद्र बाजपाई, आदर्श शुक्ला आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम मे प्रकाश पटेल, बच्छराज, बृजेंद्र कुमार शर्मा, गिरजा शंकर पांडे, रिशु चौधरी, रोहित वर्मा, विनय उपाध्याय, बजरंगबली पाठक, सत्यम बाजपेई आदि सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
समाजसेवी पुरस्कार से हुए सम्मानित
गरीब अनाथ व मेधावी बच्चों को निशुल्क व निस्वार्थ भाव से शिक्षा देने वाले तथा इन्हीं मेधावी बच्चों में से 2 बच्चों को शिक्षा देकर एमबीबीएस के लिए मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने वाले उत्कृष्ट समाजसेवी एवं समाज को दिशा देने वाले आदर्श शिक्षक श्रीकुमार मिश्र को उत्कृष्ट समाजसेवी पुरस्कार से प्रतिभा संरक्षण सेवा न्यास ने सम्मानित किया।