शुभेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी को दी खुली चुनौती, कहा- राज्य में CAA को लागू करने से रोककर तो दिखाएं
पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी को सीएए लागू करने से रोकने की खुली चुनौती दी है। शुभेंदु अधिकारी ने कहा है सीएए अधिनियम यह नहीं कहता कि कानूनी दस्तावेजों वाले किसी निवासी की नागरिकता छीन ली जाएगी। ठाकुरनगर मतुआ बहुल क्षेत्र है और इस समुदाय की जड़ें बांग्लादेश में हैं। वहीं शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री की ओर इशारा करते हुए कहा, हमने कई बार सीएए के बारे में बात की है। राज्य में सीएए लागू किया जाएगा। अगर आप में हिम्मत है, तो इसे लागू होने से रोकें।
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा महू से रवाना, आज दिन में पहुंचेगी इंदौर
वहीं शुभेंदु ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद वादा किया था कि वो कश्मीरर में अनुच्छेद 370 को निरस्त कर देंगे जिसे पूरा किया गया है। ठीक वैसे ही बीजेपी सीएए लागू करने के वादे को पूरा करेगी। वहीं, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसी का अधिकार छीनने में विश्वास नहीं रखती है और ऐसी बातें करने वाले केवल माहौल खराब करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- राजस्थान: आपसी विवाद में एक परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या, आरोपियों की तलाश जारी