चित्रकूट : शिकायत निकली गलत, अब रजिस्ट्री होगी निरस्त

 चित्रकूट : शिकायत निकली गलत, अब रजिस्ट्री होगी निरस्त

अमृत विचार, चित्रकूट। एक प्लाट में कब्जा दिलाने की मांग जांच में गलत निकली। अब संबंधित व्यक्ति की रजिस्ट्री निरस्त होगी। शनिवार को जिलाधिकारी ने एक शिकायत का त्वरित संज्ञान लिया और जब एसडीएम ने जांच आख्या दी तो शिकायत गलत पाई गई। 

राजापुर निवासी नरेंद्र कुमार हालमुकाम प्रयागराज ने शनिवार को जिलाधिकारी से एक प्लाट संबंधी शिकायत कर कब्जा दिलाए जाने की मांग की थी। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल एसडीएम राजापुर प्रमोद कुमार झा को मौके पर जांच करने और आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। एसडीएम ने जांच की और आख्या उपलब्ध कराई।

इसमें उन्होंने बताया कि मौजा पराको स्थित संबंधित जमीन नरेंद्र कुमार के नाम संक्रमणीय भूमि कागजात में दर्ज है। इन्होंने वर्ष 1991 में अनुसूचित जाति की एक महिला से इस जमीन को खरीदा था। भूमि खरीदने से पहले से ही उक्त गाटा से ग्राम भंभेट से राजापुर को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग संचालित था।

उन्होंने बताया कि नरेंद्र ने भूमि खरीदने की कोई अनुमति नहीं ली थी और न ही क्रेता व विक्रेता का कब्जा है। बताया कि नरेंद्र की रजिस्ट्री निरस्त करवाने के लिए अलग से पत्रावली तैयार की जा रही है। बताया कि नरेंद्र द्वारा जबरन ग्राम भभेट मार्ग के निर्माण को रोका जा रहा है। इनकी शिकायत असत्य व निराधार है।

ताजा समाचार