शर्मनाक : रॉन्ग कॉल्स पर दोस्ती कर किशोरी से दुष्कर्म

अमृत विचार, लखनऊ। रॉन्ग नंबर पर एक किशोरी से दोस्ती कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को दुबग्गा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमेठिया सलेमपुर निवासी शैलेंद्र उर्फ छोटू के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी सुखबीर सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 17 वर्षीय किशोरी ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि रॉन्ग नम्बर से दोनों के बीच दोस्ती हुई थी। फोन पर काफी वक्त तक बात होती रही। फिर शैलेंद्र ने किशोरी को मिलने के लिए एक घर में बुलाया। जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध पर जल्द शादी करने का दावा करने लगा। पीड़िता के मुताबिक करीब छह महीने से शैलेंद्र यौन शोषण कर रहा था। पीड़िता ने तीन दिन पूर्व दुबग्गा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी।
शादी का झांसा देकर युवती से यौन शोषण
पहली पत्नी को तलाक देकर युवती से शादी करने का झांसा देते हुए युवक ने एक युवती से दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर पर गोमतीनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि युवती के गहने और डेबिट कार्ड भी आरोपी ने लिया है।
थाना प्रभारी दिनेश चन्द्र मिश्रा के अनुसार नगर निगम दफ्तर के पास से मोहम्मद तारिक निवासी बाजारखाला को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ गोमतीनगर निवासी युवती ने मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों की मुलाकात करीब नौ साल पहले हुई थी। तारिक ने पत्नी से परेशान होने की बात कहते हुए युवती से दोस्ती की।
बाद में पहली पत्नी को तलाक देकर युवती से शादी करने का दावा करने लगा। तारिक ने युवती का विश्वास हासिल कर उसके जेवर और डेबिट कार्ड भी लिया। कई बार युवती के खातों से रुपये भी निकाले। इस दौरान आरोपी ने युवती का शारीरिक शोषण करने लगा। शादी की बात कहने पर आरोपी ने पीड़िता को पीटा भी। जिससे तंग आकर उसने पुलिस को शिकायत दी।