उन्नाव: जिला अस्पताल में इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
12.jpg)
उन्नाव। जिला अस्पताल में आज इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे एवं उप्र रेडक्रॉस सोसाइटी की महासचिव हिमा बिन्दु नायक द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। शुभारम्भ के मौके पर डीएम ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। हमारे द्वारा किये गये रक्तदान से कई लोगो की जिन्दगी बच सकती है।
रक्तदान कर हम जहाॅ एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे हमे आत्म सन्तुष्टि भी मिलती है। इसलिए प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उप्र रेडक्राॅस सोसाइटी की महासचिव ने कहा कि रेडक्राॅस सोसाइटी की जनपद उन्नाव द्वारा जन कल्याणार्थ सतत् सेवाएं दी जा रही है।
यह भी पढ़ें:-उन्नाव: खंडित व पुरानी मूर्तियों के एकत्रीकरण के लिए चलाया गया अभियान
उन्होंने कहा कि सोसाइटी को केवल नगरीय क्षेत्रों ही सीमित न किया जाए। इसके कार्यो को ग्रामीण स्तर पर भी पहुॅचाया जाए। नवागत मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषि राज ने कहा कि रक्त दान जैसे कार्यक्रमों का आयोजन होते रहने चाहिए। ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए पूरा सहयोग किया जायेगा।