मुस्लिमों को जन्मदिन नहीं मनाना चाहिए, ईसाइयों के त्योहार से करें परहेज, मौलाना कासमी

मुस्लिमों को जन्मदिन नहीं मनाना चाहिए, ईसाइयों के त्योहार से करें परहेज, मौलाना कासमी

लखनऊ। मुस्लिम को बर्थडे नहीं मनाना चाहिए, यह त्योहार ईसाइयों का त्योहार है। इससे परहेज करना चाहिए। यह बात हम नहीं कर रहे ये उत्तर प्रदेश के देवबंद दारुल उमूल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है।

यह भी पढ़ें- श्री नैमिषारण्य धाम तीर्थ विकास परिषद के गठन प्रस्ताव को कैबिनेट में मिली मंजूरी 

जारी एक बयान में मौलाना असद कासमी ने कहा है कि मुस्लिमों को बर्थडे नही मनाना चाहिए। उन्हें कुरान और हरदीस के मार्ग पर चलते हुए ईसाइयों के तौर-तरीकों से परहेज करना चाहिए।

बता दें, मौलाना ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि पैगंबर मुहम्मद की जिंदगी में कहीं भी जन्मदिन मनाने का उल्लेख नहीं है, उनके सहाबा(साथियों) ने भी कभी ये त्योहार नहीं मनाया। आगे कासिम ने कहा कि मुस्लिम भी ईसाइयों की राह पर चलता जा रहा है, उसे परहेज करना चाहिए।

इसके अलावा मौलाना कासमी ने निकाह के दौरान डीजे बजाने पर भी आपत्ति जताई है। साथ ही कहा कि घुड़सवारी और आतिशबाजी इस्लाम में बताए गए रिवाज में शामिल नहीं है। सभी मुस्लिमों को इस्लामी रीति-रिवाजों के हिसाब से ही चलना चाहिए।

यह भी पढ़ें-  लखनऊ: गौशालाओं में मवेशियों को ठंड से बचाने के नहीं हुये कोई उपाय