केजरीवाल की हत्या करवाना चाहती है BJP, मनोज तिवारी ने कर ली प्लानिंग, मनीष सिसोदिया का बड़ा आरोप
मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी खुलेआम अपने गुंडों को अरविंद जी पर हमला करने के लिए कह रहे हैं और इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है। AAP इनकी टुच्ची राजनीति से नहीं डरती, इनके गुंडागर्दी का जबाव अब जनता देगी।
नई दिल्ली। दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि गुजरात और MCD चुनाव मे हार के डर से बौखलाई BJP अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी खुलेआम अपने गुंडों को अरविंद जी पर हमला करने के लिए कह रहे हैं और इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है। AAP इनकी टुच्ची राजनीति से नहीं डरती, इनके गुंडागर्दी का जबाव अब जनता देगी।
Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/7YGfY9CxLC
— Manish Sisodia (@msisodia) November 25, 2022
इससे पहले बुधवार को भी मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था। दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साथा था। उन्होने कहा कि एमसीडी में अपने 15 साल के कार्यकाल के दौरान अपनी प्राथमिक जिम्मेदारी निभाने में विफल रही भाजपा को दिल्ली की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। भाजपा पिछले 15 साल से दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) पर शासन कर रही है।
गुजरात व MCD चुनाव मे हार के डर से बौखलाई BJP @ArvindKejriwal की हत्या की साजिश रच रही है
— Manish Sisodia (@msisodia) November 24, 2022
इनके सांसद मनोज तिवारी खुलेआम अपने गुंडो को अरविंद जी पर हमला करने के लिए कह रहे है और इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है
AAP इनकी टुच्ची राजनीति से नही डरती,इनके गुंडागर्दी का जबाव अब जनता देगी
हरकेश नगर, पुल प्रह्लादपुर और तुगलकाबाद के विभिन्न वार्ड में जनसभाओं को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के निवासी नगर निकाय से 'तंग' आ चुके हैं और इस बार वे विकास के लिए काम करने वाली पार्टी को चुनेंगे। उन्होंने कहा, लोग कह रहे हैं कि भाजपा पिछले 15 साल से एमसीडी में जनता को धोखा दे रही है। लोग भी उनके कचरे को लेकर कुप्रबंधन से तंग आ चुके हैं। इस बार लोग उस पार्टी को चुनेंगे जो विकास के लिए काम करती है।' एमसीडी चुनाव के लिए चार दिसंबर को मतदान होगा। आठ दिसंबर को मतगणना होगी।
MCD मे BJP ने न कूड़ा साफ करवाया न शौचालय बनवाये,स्कूल-डिस्पेंसरी की दुर्गति कर दी।लालबाग की नुक्कड़सभा मे लोगो ने कहा-BJP को गुंडागर्दी करने,जनता के काम रोकने के सिवा कुछ नही आता, जनता के काम बस @ArvindKejriwal जी ही करा सकते है
— Manish Sisodia (@msisodia) November 24, 2022
इसलिए अबकी बार#KejriwalKiSarkarKejriwalKaParshad pic.twitter.com/H2VZbPceBK
बता दें कि आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता संदीप भारद्वाज ने कल अपने आवास पर आत्महत्या कर ली। सीआरपीसी की धारा 174 के तहत पूछताछ की कार्रवाई की जा रही है। वह AAP ट्रेड विंग, दिल्ली के सचिव थे और राजौरी गार्डन में भारद्वाज मार्बल्स के मालिक थे।
ये भी पढ़ें : दिल्ली : सतर्कता निदेशालय ने सरकारी विद्यालयों की कक्षाएं बनाने में ‘घोटाले’ की जांच की सिफारिश की