चित्रकूट: दो गांवों में लगेंगे बहुद्देशीय गोबर गैस प्लांट, डीएम ने दिए गांवों के चयन के निर्देश

चित्रकूट: दो गांवों में लगेंगे बहुद्देशीय गोबर गैस प्लांट, डीएम ने दिए गांवों के चयन के निर्देश

चित्रकूट। जिले के दो गांवों में बहुद्देशीय गोबर गैस प्लांट लगाए जाएंगे। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम से टीम बनाकर गांवों का चयन करने के लिए सर्वे कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भौगोलिक स्थिति के अनुसार गांवों का चयन करें।

शुक्रवार को जनपद स्तरीय गोवर्धन सेल की बैठक में डीएम ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत ये प्लांट लगाए जाएंगे। प्लांट गौशाला के अपशिष्ट से चलाया जाएगा। इसकी गैस की आपूर्ति घरों को भी कराई जा सकती है। आशा जताई कि गौशालाओं और  गांवों को बिजली भी उपलब्ध हो जाएगी। इससे निकले अपशिष्ट से जैविक खाद बनाई जा सकेगी। 

उन्होंने कहा कि प्लांट गांव के स्वयं सहायता समूह द्वारा चलाया जाएगा और ग्राम प्रधान की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर,    मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सुभाष चंद्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया,  जिला बेसिक शिक्षाधिकारी लव प्रकाश यादव, ब्लाक प्रमुख मानिकपुर अरविंद कुमार द्विवेदी आदि मौजूद रहे।