लखनऊ : स्वामी प्रसाद और संघमित्रा मौर्य के खिलाफ परिवाद दर्ज

जानलेवा हमले और चुनाव आयोग को झूठी जानकारी देने का आरोप

 लखनऊ : स्वामी प्रसाद और संघमित्रा मौर्य के खिलाफ परिवाद दर्ज

लखनऊ, विधि संवाददाता। एसीजेएम अम्बरीष कुमार श्रीवास्तव ने बदायूं से भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य व उनके पिता पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ दाखिल मुकदमे की अर्जी को परिवाद के रुप में दर्ज करने का आदेश दिया है।

यह अर्जी दीपक कुमार स्वर्णकार ने दाखिल की है। कोर्ट ने परिवादी दीपक कुमार स्वर्णकार का बयान दर्ज करने के लिए 5 जनवरी की तिथि नियत की है। परिवाद में संघमित्रा मौर्य की मां शिवा मौर्य व भाई उत्कृष्ट मौर्य समेत तीन अन्य को भी विपक्षी पक्षकार बनाया गया है।