बहराइच : जकात से चल रहा मदरसा इस्लाम के खिलाफ :  वक्फ निदेशक

वक्फ निदेशक बोले अपनी करतूत से आजम खां का लिस्ट से कटा नाम

बहराइच : जकात से चल रहा मदरसा इस्लाम के खिलाफ :  वक्फ निदेशक

अमृत विचार, बहराइच। उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम के निदेशक मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि जिन मदरसों का संचालन जकात से हो रहा है, वह इस्लाम के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि पसमांदा मुस्लिम पूरी तरह से भाजपा की तरफ है। इस बार नगर पंचायत और नगरपालिका में चुनाव टिकट मिलेगा और प्रत्याशीं जीत भी दर्ज भी करेगा।

उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम के निदेशक शफाअत हुसैन मंगलवार को जनपद भ्रमण पर आए। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा भ्रमण करने से पूर्व लोक निर्माण विभाग में प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि सरकार आतंकी फंडिंग और पीएफआई के मदद से चलने वाले मदरसों की जांच करा रही है। कई मदरसे बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं, इसकी जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि जकात से चल रहे मदरसे इस्लाम के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि मदरसों में जहां भी फर्जी नियुक्ति हुई है, उसकी जांच की जा रही है। मुस्लिम मतदाताओं पर बोलते हुए कहा कि पसमांदा मुस्लिम काफी पिछडा है।

लेकिन बसपा, सपा और कांग्रेस सिर्फ वोटबैंक समझ रही थी, लेकिन अब समाज के लोग सम्मेलन करवा रहे हैं। सभी भाजपा को वोट देंगे। साथ ही नगर पंचायत और नगरपालिका में प्रत्याशी को जीत भी मिलेगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि आजम खान अपनी करतूतों से परेशान हैं। इसी वजह से उनका नाम वोटर लिस्ट से काटा गया है।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री