बहराइच: खोखला साबित हो रहा कृषि अधिकारी का दावा- समितियों से बिना खाद वापस लौट रहे किसान

बहराइच: खोखला साबित हो रहा कृषि अधिकारी का दावा- समितियों से बिना खाद वापस लौट रहे किसान

अमृत विचार, बहराइच। जिले में खाद की भारी किल्लत हो गई है। समितियों पर जाने वाले किसान बिना खाद के ही वापस लौट रहे हैं। जिला कृषि अधिकारी का दावा खोखला साबित हो रहा है। जिले में इस समय रवी के फसलों की बोआई का सीजन चल रहा है। किसानों को खाद मिले, इसके लिए 110 खाद सोसाइटी संचालित हो रहे हैं। 

लेकिन इस समय इन केंद्रों पर खाद नहीं है। मंगलवार को बलहा विकास खंड के बढ़इया कला सोसाइटी पर काफी संख्या में किसान पहुंचे। किसान लाइन में यूरिया और डीएपी के लिए लाइन में लगे रहे। लेकिन काफी प्रयास के बाद भी इन किसानों को खाद नहीं मिला। जिस पर घंटों लाइन में लगने के बाद किसान बिना खाद के ही वापस लौट गए। 

Untitled(6)

अभी दो दिन पूर्व ही जिला कृषि अधिकारी द्वारा दो हजार एमटी डीएपी आने का दावा किया गया था। लेकिन इसके बाद भी किसान खाद के लिए भटक रहे हैं। इस मामले में जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जितनी खाद आ रही है। उसी हिसाब से केंद्रों को भेजा जा रहा है। खाद और जिले को मिले, इसके लिए पत्राचार किया जा रहा है।