रामनगर: युवक की हत्या को लेकर पुलिस के हाथ खाली
On
रामनगर, अमृत विचार। मालधन क्षेत्र के कुंभगडार निवासी चौबीस वर्षीय युवक अजय उर्फ अज्जू की की हत्या के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
बताते चलें कि देवीपुरा क्षेत्र में टेंट में काम करने वाला युवक अजय उर्फ अज्जू शुक्रवार को काम से वापस नहीं लौटा। शनिवार को उसका शव ढेला नदी के किनारे पड़ा मिला था। पुलिस ने इस मामले में मृतक के मामा किशन राम की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू की है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि अभी इस मामले में कोई खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन पुलिस अपने स्तर से गहन छानबीन में जुटी है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा पुलिस कर लेगी। उन्होंने कहा कि मृतक के सम्पर्क के लोगों से भी उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।