सितारगंज: विश्व पटल पर देश का नाम रोशन कर रहे देवभूमि के खिलाड़ी
सितारगंज, अमृत विचार। नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित, उत्तराखंड स्टेट चैंपियनशिप का कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देवभूमि के अनेक खिलाड़ियों ने परचम लहराया एवं देवभूमि का नाम विश्व पटल पर रोशन किया।
सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित उत्तराखंड स्टेट चैंपियनशिप के उद्घाटन अवसर पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा कहा कि देवभूमि ने लोगों ने हमेशा से विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर पर अपना योगदान दिया है। खेल के क्षेत्र में भी उत्तराखंड का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने कहा देवभूमि उत्तराखंड के अनेक खिलाड़ियों ने नेशनल एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन किया।
जयपुरिया स्कूल ने इस आयोजन को सितारगंज विधानसभा क्षेत्र में करवा कर, स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने का एक महत्वपूर्ण अवसर दिया। इसके लिए स्कूल बधाई के पात्र हैं। उत्तराखंड सरकार हमेशा खेलों पर विशेष ध्यान देती रही है, जयपुरिया स्कूल ने भी प्रारंभ से ही खेलों को विशेष महत्त्व देते हुए प्रतिभावान खिलाड़ियों को नेशनल एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया है। नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन के प्रदेश सचिव अमित गंगवार ने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न शहरों से बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं।
इस मौके पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश मित्तल, डायरेक्टर आकाश मित्तल, प्रधानाचार्य पंकज शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सलूजा, दयानंद तिवारी, शीतल सिंघल, नरेश कंसल, हिमांशु सिंघल, दीपक गुप्ता, सौरभ सिंघल, विशाल मित्तल समेत तमाम अतिथि मौजूद थे।