इटावा: दो घरों से आठ लाख के जेवर और नकदी समेट ले गए चोर, खेत में पड़ा मिला संदूक
8.jpg)
इटावा, भरथना। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मेघूपुर चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाया। दोनों घरों से आठ लाख रुपये के जेवर नकदी समेट ले गए। शुक्रवार की रात चोर पंछीलाल के घर के समीप कच्ची दीवार के सहारे छत पर चढ़े। सीढ़ियों के सहारे कमरे में घुस गए और कमरे में रखा संदूक उठा ले गए।
पंछीलाल के बेटे मनोज कुमार ने बताया कि वह रात में वह खेत पर फसलों की रखवाली करने गए हुए थे। अन्य परिजन घर में ही सो रहे थे। 28 नवंबर को भतीजे अंशु की शादी है। जिस कारण संदूक में साढ़े तीन लाख के जेवर और 50 हजार रुपये नकद रखे थे। शनिवार सुबह परिजन जब जागे तो घटना की जानकारी हुई।
इसके साथ ही गांव के प्रदीप कुमार के घर के कमरे में रखी अलमारी से चोर नकदी और जेवर पार कर ले गए। प्रदीप कुमार ने बताया वह परिजनों के साथ घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में सो रहे थे, घर के मुख्य दरवाजे से घुसे बदमाश नीचे बने कमरे में रखी अलमारी को खोल कर, उसमें रखे 12 हजार रुपए नकद और सोने की दो जंजीर, तीन जोड़ी झुमकी समेत चार के लाख रुपए के जेवर पार कर ले गए।
सुबह कमरे में देखा तो अलमारी खुली हुई थी और सामान बिखरा हुआ था। पीड़ितों की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। भरथना कोतवाल मंसूर अहमद ने बताया कि जल्द ही खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।